HKRN Selection Process: अब 80 अंकों के आधार पर होगा चयन नए नियम जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HKRN Selection Process: जैसा कि आप सब जानते हैं हरियाणा में हरियाणा कौशल रोजगार निगम को शुरू किया गया है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिए युवाओं को विभिन्न विभागों बोर्ड और निगमों में कॉन्ट्रैक्ट आधार पर नियुक्ति दी जाती है. हरियाणा सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों प्राधिकरण में आउटसोर्सिंग के तहत अस्थाई कर्मचारी रखने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम गठन किया गया है. वर्तमान में कौशल रोजगार निगम के तहत लगभग 1 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं.

कौशल रोजगार निगम के तहत दी जाती है अनुबंध आधार पर नियुक्ति

पुराने तरीके से एजेंसियों के माध्यम से अस्थाई कर्मचारी रखने पर रोक लगी हुई है, इसके लिए कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है. अब निगम द्वारा ही आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का चयन किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने आउटसोर्सिंग नीति तैयार कर ली है. इस नीति का नाम Deployment of Contractual Persons Policy 2022 रखा गया है. यह नियुक्तियां आउटसोर्सिंग नहीं मानी जाएंगी, बल्कि इन्हें Contractual Deployment माना जाएगा.

अब 80 अंकों के आधार पर होगा चयन

हाल ही में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 103 श्रेणियों में भर्तियां निकाली गई थी. योग्य उम्मीदवारों से इन भर्तियों के लिए निर्धारित समय में आवेदन मांगे गए थे. उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते थे. अब अगर इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया के बारे में बात करें तो उम्मीदवारों का चयन अब 80 अंकों के आधार पर होगा. पहले उम्मीदवारों का चयन 100 अंकों के आधार पर होता था पर अभी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंकों पर रोक लगा दी है.

आय के आधार पर ऐसे मिलेंगे अंक 

ऐसे में हरियाणा कौशल रोजगार निगम में उम्मीदवारों का चयन 80 अंकों के आधार पर किया जाएगा. अब अगर इन 80 अंको को देखें तो इनमें 40 अंक इनकम के लिए होंगे. अगर आपकी आय 180000 से कम है तो आपको 40 अंक मिलेंगे, यदि 1 लाख से 180000 के बीच है तो 30 अंक मिलेंगे, 180000 से 3 लाख के बीच में है तो 20 अंक मिलेंगे वहीं अगर 3 लाख से 6 लाख के बीच है तो 10 अंक दिए जाएंगे.

कौशल योग्यता के होंगे 5 अंक 

5 अंक कौशल योग्यता के होंगे जिसके अनुसार एससीवीटी/एनसीवीटी/एनएसक्यूएफ/एसवीएसयू विश्वविद्यालय या कोई भी कौशल योग्यता डिग्री/डिप्लोमा धारक उम्मीदवार को 5 अंक प्रदान किये जायेंगे. अगर आप पद से ज्यादा शैक्षणिक  योग्यता रखते हैं तो इसके लिए आपको पांच अंक मिलेंगे. हरियाणा में ग्रुप सी और डी की सरकारी भर्तियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा को अनिवार्य किया गया है. ऐसे में अगर आप CET पास है तो HKRN की भर्ती में आपको 10 अंक मिलेंगे. 

उम्र के अनुसार इस प्रकार मिलेंगे अंक 

10 अंक होम डिस्ट्रिक्ट जॉब प्राथमिकता या नौकरी के लिए मिलेंगे. यदि गृह जिले को प्रथम वरीयता दी जाएगी / गृह जिले के अलावा अन्य किसी नौकरी में कोई अंक नहीं दिया जाएगा. 10 अंक आयु के लिए होंगे. यदि उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 24 साल के बीच है तो उन्हें कोई अंक नहीं मिलेगा. यदि उम्मीदवारों की उम्र 24 से 36 साल के बीच है तो उन्हें 10 अंक मिलेंगे. उम्मीदवार की उम्र 36 साल से 60 साल के बीच है तो 5 अंक दिए जाएंगे.

अपना स्कोर कार्ड चेक करें

अनुभव व सामाजिक मानदंड का नहीं होगा कोई अंक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुभव के लिए व सामाजिक मानदंड के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा. वहीं परिवार में कोई नौकरी नहीं अनाथ / विधवा / अनाथ इत्यादि के लिए भी कोई अंक नहीं दिया जाएगा. इस प्रकार उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए अंकों का बंटवारा किया जाएगा. जिस उम्मीदवार का स्कोर ज्यादा होगा उन्हें सेलेक्ट कर लिया जाएगा. 

HKRN ऑफिसियल वेबसाइट

अन्य सरकारी योजनाये देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon