HKRN Score Card Download 2024: हरियाणा में पहले ठेकेदारों के माध्यम से भर्ती होती थी जिसे खत्म करने के लिए सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया है. इस निगम का गठन इसीलिए किया गया है ताकि भ्रष्टाचार को काम किया जा सके और पारदर्शी माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को ही नौकरी मिले. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भर्ती की जाती है. समय-समय पर भर्ती के लिए इस निगम द्वारा आवेदन मांगे जाते हैं जिसमें योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता के आधार पर मिलती है नौकरी
इसके बाद योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को नौकरी दी जाती है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा अनेक ग्रुपों जैसे सी और डी लेवल के पोस्टों की भर्ती निकाली जाती है, जिसके लिए आवेदन मांगे जाते हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनने से पहले राज्य में सभी भर्तिया ठेकेदारों के द्वारा की जाती थी जिसमें कर्मचारियों का शोषण किया जाता था. वहीं दूसरी तरफ भर्ती भी पारदर्शी माध्यम से नहीं होती थी. ऐसे में कर्मचारियों को शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत की गई. सरकार द्वारा HKRN की शुरुआत 2022 मे की गई थी. वर्तमान में सभी भर्तिया HKRN के द्वारा की जाती है.
18 से 42 साल तक के युवा कर सकते हैं आवेदन
HKRN के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है ऐसे में सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता होती है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली जाती है जिसमें अपनी योग्यता के अनुसार उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से 42 साल तक होती है. यानी कि इस आयु सीमा के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. वर्तमान में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत टीजीटी और पीजीटी पदों पर भर्ती निकाली गई है.
निगम के नियमों के अनुसार मिलता है वेतन
ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है वह हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदक से पहले वह अपनी योग्यता जरूर जांच ले. HKRN द्वारा निकाली गई विभिन्न भर्तियों पर आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को ₹236 आवेदन शुल्क देना होता है. यह शुल्क हर वर्ग के लिए होता है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के तहत जिन भी उम्मीदवारों का किसी भी पोस्ट के लिए चयन किया जाएगा, उनको निगम के नियमों के अनुसार वेतन दिया जाता है. निगम के तहत भर्ती होने पर उम्मीदवार की सैलरी 12 हजार रूपये से शुरू हो जाती है और अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग वेतन होता है.
हरियाणा राशनकार्ड लिस्ट देखें
इस प्रकार चेक करें HKRN स्कोर कार्ड
- सभी उम्मीदवार अपना हरियाणा कौशल रोजगार निगम स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपना सकते हैं.
- अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर जाना होगा.
- यहाँ पर आपलो HKRN Score Calculator पर क्लिक करना है.
- यहाँ पर आपको दिए गए बॉक्स में अपनी Family Id Enter करनी होंगी.
- उसके बाद Get Family Details पर क्लिक करना होगा.
- इसमें आपकी Income और Age पहले से इंटर होगी, जिसे आप बदल नहीं सकते हैं.
- अब नीचे दिए गए कॉलम को अपने अनुसार सेलेक्ट करना होगा.
- इसे सिलेक्ट करने के बाद Calculate Score पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप कैलकुलेट स्कोर पर Click करेंगे तो आपका Score Card Show हो जाएगा.
- ऐसे में आप आसानी से अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.
HKRN स्कोर कार्ड हेतु लिंक्स
स्कोर कार्ड देखने हेतु लिंक: Click Here
HKRN ऑफिसियल वेबसाइट लिंक: Click Here
Hlo sir my name is vikas i am from village sirsal district kaithal i have done 12 th class from hbse 1 year iti welder and 1 year computer deploma and 3 month yumana ngar job data entry my phone number 8295682158
9896vijay
113147 iti welder
Sir I am Rajesh Chauhan vpo khabra Kalan fatehabad,Mera score card pta nhi chal Raha mobile no 9991890245