SBI Asha Scholarship Yojana: हमारे देश का सबसे बड़ा बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया विद्यार्थियों के लिए एक योजना लेकर आया है. एसबीआई की इस योजना का नाम एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना है. इस योजना के तहत पढ़ाई कर रहे छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. अगर आप भी इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और स्कॉलरशिप हासिल करना चाहते हैं तो हमारी यह खबर जरूर देखें. हम आपको यहां पर एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना के तहत मिल रही स्कॉलरशिप
एसबीआई फाउंडेशन भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ही एक ब्रांच है. यह शाखा देश के 28 से ज्यादा राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों में काम कर रही है एसबीआई फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा आजीविका, उद्यमिता युवा सशक्तिकरण तथा खेलों को बढ़ावा देना है. एसबीआई फाउंडेशन ने आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें अभ्यर्थियों को 70000 रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी. इस स्कॉलरशिप के लिए कक्षा 6 से 12वीं तक, कॉलेज के स्नातक और स्नातकोत्तर, आईआईटी, आईआईएम के विद्यार्थीआवेदन कर सकते हैं.
योजना के लिए पात्रता
- यह योजना सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए है.
- विद्यार्थी वर्तमान में कक्षा 6 से 12वीं तक अध्यनरत होना अनिवार्य है.
- इसके अतिरिक्त वर्तमान में भारत के मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज के स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं.
- नवीनतम एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार शीर्ष 100 संस्थानों में सूचीबद्ध है इसके साथ ही ईट से स्नातक पाठ्यक्रम और एमबीए या पीजीडीएम पाठ्यक्रम वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.
- इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थी ने पिछले शैक्षणिक वर्ष में 75% या इससे ज्यादा अंक प्राप्त कियें हो.
- कक्षा 6 से 12वीं तक का विद्यार्थी होने की स्थिति में पारिवारिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए, जबकि कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पारिवारिक आय 6 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- पिछले कक्षा की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- वर्तमान में अध्ययनरत होने का प्रमाण (शुल्क रसीद/प्रवेश पत्र/संस्था पहचान पत्र/अवास्तविक प्रमाण पत्र)
- बैंक खाता विवरण
- इनकम सर्टिफिकेट
- फोटो
किस प्रकार कर सकते हैं एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन
- एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ आपको स्कॉलरशिप अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से लॉगिन करना होगा.
- अब आपको स्टार्ट एप्लीकेशन बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना होगा.
- इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.
- अंत में सबमिट पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार योजना के तहत आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.
1 thought on “SBI Asha Scholarship Yojana: कक्षा 6 से 12वीं पास को मिलेगी 70000 रुपए तक की स्कॉलरशिप”