Chara Katayi Machine Yojana: केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से समय-समय पर किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जाती है. इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे सरकार का यही लक्ष्य है कि किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके और उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जा सके. इसी के चलते राजस्थान सरकार एक नई योजना लेकर आई है. राजस्थान में शुरू की गई इस योजना का नाम चारा कटाई मशीन योजना है. इस योजना के तहत किसानों को चारा कटाई के लिए मशीन उपलब्ध करवाई जाती है. अगर आप भी राजस्थान राज्य के किसान है और इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे.
राजस्थान में किसानों के लिए शुरू हुई चारा कटाई मशीन योजना
राजस्थान सरकार किसानों के लिए एक नई योजना को शुरू करने जा रही है जिसका नाम चारा कटाई मशीन सब्सिडी योजना है. इस योजना के तहत हरा चारा काटने की मशीन पर 60% सब्सिडी सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी. ऐसे में यदि आप भी एक किसान है और खेती के साथ-साथ पशुपालन भी कर रहे हैं और उन पशुओं के लिए हरा चारा काटने के लिए कृषि यंत्र खरीदना चाहते हैं तो आप इस योजना के तहत खरीदते हैं तो आपको सरकारी के द्वारा सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी. अगर आप जानना चाहते हैं की योजना के तहत किस प्रकार आवेदन करना है, कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे, योग्यता क्या होनी चाहिए इत्यादि तो हमारे साथ बने रहे.
इस प्रकार मिलता है योजना के तहत सब्सिडी का लाभ
अगर हम राजस्थान चारा कटाई मशीन योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी के बारे में बात करें तो वर्ग अनुसार यह सब्सिडी अलग-अलग होती है. इस योजना के तहत सब्सिडी की बात करें तो लघु एवं सीमांत कृषि किसानों को 50% तक सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी, अन्य श्रेणी के कृषिकों को लागत का 50% महिला किसान की लागत का 60% का अनुदान दिया जाएगा.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- योजना का लाभ लेने के लिए कृषि भूमि किसान के नाम पर होनी चाहिए.
- किसान ने पिछले तीन वर्षों में अनुदान नहीं लिया होना चाहिए क्योंकि एक बार अनुदान प्राप्त होने के बाद आप 3 वर्ष के बाद ही दोबारा अनुदान प्राप्त करने के पात्र होंगे.
- आवेदन करने के बाद कृषि विभाग द्वारा लॉटरी निकाली जाती है लॉटरी में चयनित किसानों को चारा कटर पर सब्सिडी दी जाती है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- जन आधार कार्ड
- जमाबंदी
- किसान का बैंक खाता जन आधार से जुड़ा हुआ होना चाहिए
- किसान के पास अपनी खुद की जमीन होनी चाहिए
- कोटेशन अनुमान बिल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता की पासबुक की फोटो कॉपी
किस प्रकार कर सकते हैं चारा कटाई मशीन योजना में आवेदन
- सबसे पहले आपको कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ होम पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.
- अब आपके सामने जन आधार से जुड़े सभी सदस्यों के नाम दिखाई देंगे.
- जिसमें से आपको किसान का नाम चुन लेना है जिसके नाम पर आवेदन कर रहे हैं.
- अब आपके नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा.
- अब आपको अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- यहाँ पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे कृषि सब्सिडी सेवाएं, बीज उत्पादन कार्यक्रम और बागवानी सब्सिडी सेवाएं.
- उनमें से आपको कृषि सब्सिडी सेवा के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने संख्या 5 कृषि उपकरणों पर सब्सिडी उपलब्ध होंगी.
- उस पर क्लिक करने के बाद सब्सिडी के लिए फॉर्म ओपन कर जाएगा.
- आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी भर देनी होंगी व मांगे गए जरूर दस्तावेज अपलोड कर देने होंगे.
- अब उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो और उम्मीदवार के हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे.
- इसके बाद में जमाबंदी बिल की फाइल अपलोड करके सबमिट कर देना होगा.