Mukhyamantri Urja Khushali Yojana: हमारे देश में आम जनता के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है. इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे सरकार का यही लक्ष्य है कि आम जनता तक हर संभव लाभ पहुंच पाए. ऐसे में झारखंड सरकार द्वारा भी एक नई योजना शुरू की गई है. झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई इस नई योजना का नाम मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना है. आज हम सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं. आइये इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं.
मुफ्त में मिलेगी 200 यूनिट बिजली
झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत झारखंड राज्य के निवासियों को 200 यूनिट बिजली फ्री मिलती है. सरकार की इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मिलेगा. इस योजना के तहत सरकार मुफ्त बिजली तो दे ही रही है इसके साथ-साथ जिन गरीब परिवारों का बिजली बिल बकाया है उनका बिल भी माफ किया जा रहा है. ऐसे में यह योजना इन गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है. अगर आप अभी झारखंड राज्य के निवासी हैं और इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं तो अवश्य ही योजना में आवेदन कर दें और योजना का लाभ उठाएं.
योजना के तहत मिलने वाले विभिन्न लाभ
- ऊर्जा खुशहाली योजना के मध्यम से सरकार राज्य के गरीब घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक की मुफ्त बिजली देगी.
- इस योजना के जरिये सरकार लाभार्थियों को 15 लाख रूपये तक का स्वास्थ बीमा प्रदान कर रही है.
- इस योजना के लिए सरकार द्वारा 350 करोड़ रूपये का वित्तीय बजट जारी किया गया है.
- ऊर्जा खुशहाली योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थियों के अगस्त 2024 तक का बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक झारखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
- योजना का लाभ सिर्फ उन्हें ही मिलेगा जिनके घर में बिजली की खपत 200 यूनिट से कम होगी.
- योजना का लाभ सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे से रहने वाले परिवारों को दिया जाएगा.
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के परिवार में कोई सरकारी नौकरी नही होनी चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- बिजली बिल
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि.
किस प्रकार करें योजना के तहत आवेदन
यदि आप मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इस ऊर्जा खुशहाली योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की कोई भी जरूरत नहीं हैं. ऐसा इसलिए क़्यूँकि सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत खुद ही उन लाभार्थियों का चयन किया जाएगा जिनका बिजली बिल 200 यूनिट से कम आता होगा. यदि आपका बिजली बिल भी 200 यूनिट से कम आता होगा तो सरकार द्वारा आपको भी इस योजना के अंदर चयनित कर लिया जाएगा और आपको भी योजना का लाभ प्रदान कर दिया जायेगा.