Chirayu Card Yojana 2024: हरियाणा में काफी सारे ऐसे परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है. आर्थिक रूप से सक्षम न होने के कारण कई बार उन्हें विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बीमारी भी इन्हीं समस्याओं में से एक है. गरीब परिवारों के पास पैसे उपलब्ध न होने के कारण कई बार उन्हें सही समय पर सही इलाज नहीं मिल पाता. इलाज मिलता है तो वह बहुत महंगा होता है. ऐसे में इसी को देखते हुए और स्थिति को बदलने के लिए हरियाणा सरकार एक योजना लेकर आई है. सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का नाम चिरायु कार्ड योजना है.
गरीब परिवारों के लिए शुरू हुई चिरायु कार्ड योजना
इस योजना के तहत आपका चिरायु कार्ड बनाया जाएगा. चिरायु कार्ड का इस्तेमाल करके आप प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं. सरकार की इस योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है. यानी कि इस योजना के तहत आपको 5 लाख तक का कवर प्रदान किया जाता है जिसके तहत आप मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं. गरीब परिवारों के लिए सरकार की यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है.
करवा सकते हैं 5 लाख तक का फ्री इलाज
इस योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा की गई थी. इस योजना के तहत हरियाणा राज्य में जिन भी परिवार की सालाना आय 1 लाख 80000 रुपए से ज्यादा नहीं है, ऐसे परिवारों को चिरायु आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिया जाता है. इस कार्ड के जरिये कार्ड धारक परिवार ₹5 लाख रूपये तक का फ्री में इलाज करवा सकते हैं. इसके तहत अब सरकार ने कुछ बदलाव भी किए हैं जिसके अंतर्गत अगर आपकी आय यदि एक लाख 80 हजार से ज्यादा है तो भी आप आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको ₹1500 खर्च करने होंगे और योजना के अंदर अपना नाम दर्ज करवाना होगा.
राशनकार्ड डाउनलोड लिंक
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट की सभी जानकारी
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- आयु प्रमाण पत्र
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं करता हो.
- आवेदक परिवार का कोई भी टैक्सदाता नहीं होना चाहिए.
किस प्रकार करें चिरायु कार्ड योजना में आवेदन
- चिरायु कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब “Apply ” पर क्लिक करना होगा.
- अब अपनी फैमिली आईडी नंबर दर्ज करना होगा.
- आपकी फैमिली आईडी में रजिस्टर नंबर पर OTP आएगा.
- अब आपको OTP दर्ज करना होगा.
- अब आपका फ्री आयुष्मान कार्ड बनेगा या 1500 रूपये देकर बनेगा, यह आपको बता दिया जाएगा.
- अगर आपको भुगतान का विकल्प आता है, तो आपको 1500 रुपये का भुगतान करना होगा.
- 1500 रुपये के भुगतान करने के बाद, आपको रसीद मिलेगी जो आपको संभाल कर अपने पास सुरक्षित रखती होगी.