Haryana Ambedkar Scholarship Scheme: हरियाणा सरकार की तरफ से मेधावी छात्रों के लिए एक नई योजना शुरू की गई है. हम जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं उसे हरियाणा अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना कहा जाता है. डॉ. अम्बेडकर छात्रवृत्ति, हरियाणा योजना का अन्य नाम डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना भी है. यह हरियाणा सरकार के अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित एक योग्यता-आधारित छात्रवृत्ति है.
मेधावी छात्रों के लिए सरकार ने शुरू की योजना
इस योजना के अंतर्गत चुने गए उम्मीदवारों को उनके पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत हरियाणा राज्य के एससी/बीसी वर्ग के मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को हर वर्ष 12,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता मिलती है. इस योजना क़े तहत 10वीं कक्षा में पास छात्र के लिए शहरी क्षेत्र में 70 प्रतिशत अंक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
इसी प्रकार कक्षा 12वीं में पास छात्रों के लिए शहरी क्षेत्र में 75 प्रतिशत अंक और ग्रामीण में 70 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. वहीं स्नातक की परीक्षा में शहरी क्षेत्र में 65 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक लाने होते है.
Haryana Ambedkar Scholarship इस प्रकार दी जाती है वित्तीय सहायता
इस योजना के तहत वित्तीय सहायता निम्नलिखित प्रकार से प्रदान की जाती है:
1. कक्षा 11/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम (प्रथम वर्ष) – INR 8,000
2. स्नातक का प्रथम वर्ष जिसमें कला/वाणिज्य/विज्ञान अनुशासन/सभी डिप्लोमा/प्रमाणपत्र शामिल हैं (प्रथम वर्ष) – INR 8,000
3. इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी या व्यावसायिक पाठ्यक्रम – INR 9,000
4. चिकित्सा और संबद्ध पाठ्यक्रम – INR 10,000
5. स्नातकोत्तर का प्रथम वर्ष जिसमें कला/वाणिज्य/विज्ञान अनुशासन शामिल है – INR 9,000
6. इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी या व्यावसायिक पाठ्यक्रम – INR 11,000
7. चिकित्सा और संबद्ध पाठ्यक्रम – INR 12,000
फ्री कोचिंग योजना ऑनलाइन फॉर्म
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए.
- उम्मीदवार एससी/बीसी/विमुक्त जाति/डीएनटी/टपरीवास से संबंधित होना चाहिए.
- आवेदक क़े परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक किसी भी योग्यता आधारित योजना का लाभ नहीं उठा रहा हो.
- वह किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर सकता है.
- उम्मीदवार को रेगुलर रूप से कक्षा 11 से स्नातकोत्तर तक अध्ययनरत होना चाहिए.
- डॉ अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के लिए जरूरी कागजात
- जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- आधार कार्ड की सत्यापित प्रति
- उत्तीर्ण कक्षा की मार्कशीट की सत्यापित प्रति जिसके आधार पर छात्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता है
- बैंक अकाउंट की सत्यापित प्रति
- आवेदक के पहचान पत्र की फोटो कॉपी
- आय प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटो कॉपी
कैसे करें योजना के लिए आवेदन
- Haryana Ambedkar Scholarship Scheme में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको रजिस्टर’ पर क्लिक क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
- पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आगे बढ़ने के लिए पंजीकृत आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा.
- लोगिन करने के बाद आपको सारी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद आपको सभी संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- अब आपको अपना आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक चेक करना होगा तो इसमें कोई गलती है तो उसे तुरंत ठीक करना होगा.
- अंत में, आपको अपना आवेदन फार्म जमा करना होगा जिसके लिए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आपके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
हरियाणा मजदूरी कॉपी स्कॉलरशिप फॉर्म
आवेदन करने हेतु लिंक
Apply Online Form | Click Here |
More Govt Scheme Update | Click Here |