PM Internship Scheme: पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक योजना शुरू की गई है. सरकार के इस योजना का नाम प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम है. इस स्कीम के तहत युवाओं को इंटर्नशिप का मौका दिया जाता है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA), भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री (PM) इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की गई है. पीएम इंटर्नशिप योजना (PMIS) के लिए रजिस्ट्रेशन 12 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुके हैं.
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत मिलेगी एक साल की इंटर्नशिप
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत इंटर्नशिप एक साल यानि 12 महीने के लिए होगी. पात्र उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 के लिए पीएम इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य युवाओं को भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है. अगर आप सरकार की इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी आज की यह खबर जरूर पढ़ें.
5 सालों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देना योजना का लक्ष्य
यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अपने लिए रोजगार के अवसर ढूंढने में मदद करता है. जिससे उन्हें मूल्यवान कौशल और कार्य अनुभव प्राप्त करने में सहायता मिलती है. इस योजना का लक्ष्य पांच वर्षों में युवाओं को एक करोड़ इंटर्नशिप प्रदान करना है. ऐसे में युवाओं के विकास के लिए यह योजना काफी कारगर है. पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 21-24 वर्ष (आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक) तय की गई है.
जो भी उम्मीदवार इस आयु सीमा के तहत आते हैं वह सरकार की इस योजना में आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस कार्यक्रम के लिए 10वीं/12वीं/आईटीआई/पॉलिटेक्निक/डिप्लोमा/स्नातक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र होंगे. इस योजना के तहत मासिक भत्ता/वजीफा 5000/- रु. व 6000/- रुपये का एकमुश्त अनुदान किया जाता है.
किन्हे नहीं मिलेगा योजना का लाभ
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आप वर्तमान में पूर्णकालिक रोजगार या पूर्णकालिक शिक्षा में लगे हुए होने चाहिए.
- आपने आईआईटी, आईआईएम, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, आईआईएसईआर, एनआईडी या आईआईआईटी जैसे विशिष्ट संस्थानों से स्नातक की उपाधि प्राप्त की हो.
- आपके पास सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए, पीएचडी या कोई भी मास्टर या उच्च डिग्री (यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त) जैसी योग्यताएं होंनी चाहिए.
- आप किसी केंद्रीय या राज्य सरकार की योजना के तहत कोई कौशल, प्रशिक्षुता, इंटर्नशिप या प्रशिक्षण कार्यक्रम कर रहे हैं.
- आपने पहले ही राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) या राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (एनएपीएस) के अंतर्गत प्रशिक्षुता पूरी कर ली हो.
- आपके परिवार के किसी भी सदस्य (स्वयं, माता-पिता या पति/पत्नी) की आय वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ₹8 लाख से ज्यादा है.
- आपके परिवार (स्वयं, माता-पिता, या पति/पत्नी) में से कोई भी स्थायी/नियमित सरकारी में हो.
- आपके परिवार का कोई भी सदस्य (स्वयं, माता-पिता या पति/पत्नी) स्थायी/नियमित सरकारी कर्मचारी है (अनुबंधित कर्मचारियों को छोड़कर).“सरकार” में केंद्र और राज्य सरकारें, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, केंद्रीय और राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू), वैधानिक संगठन में कर्मचारी है.
पीएम इंटर्नशिप स्कीम फॉर्म भरने हेतु महत्वपूर्ण लिंक्स
इस योजना के अंतर्गत भारत की टॉप 500+ कंपनियों में 01 लाख 25 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है निचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।