Rajasthan Free Mobile Yojana: राजस्थान सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए एक नई योजना शुरू की गई है. इस योजना को महिलाओं के उत्थान के लिए शुरू किया गया है. इस योजना क़े तहत सरकार करीब एक करोड़ महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन देना चाहती है. इस योजना कों 20 अगस्त 2023 को शुरू किया गया था. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की गई थी.
महिलाओं के लिए शुरू की गई फ्री फोन योजना
इस योजना का एक और नाम है. इसे ‘इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्ट फोन योजना ‘ भी कहा जाता है. इस योजना को शुरू करने के पीछे का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को इंटरनेट से जोड़ना तथा शिक्षित करना है. आज क़े इस डिजिटल दौर में इंटरनेट पर सारी जानकारी उपलब्ध है. आप इंटरनेट पर जो चाहे वह जानकारी पा सकते हैं. मगर आज भी कई महिलाएं इससे वंचित है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास इंटरनेट चलाने के लिए फोन ही नहीं है. महिलाओं की इसी समस्या को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से यह योजना चलाई गई है.
फोन के साथ मिलेगा 3 साल का इंटरनेट भी फ्री
इस योजना के तहत राजस्थान में महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं. इस योजना का लक्ष्य 1.30 करोड़ महिलाओं को फोन देने का था और अब तक 40 लाख महिलाओं को फोन वितरित किए जा चुके हैं. न केवल महिलाएं बल्कि 9वीं से 12वीं कक्षा और कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियां भी इस योजना का लाभ उठा सकती है. इस योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त और शिक्षित बनाना चाहती है. इससे महिलाओं क़े डिजिटल कौशल में सुधार होगा. इस योजना के तहत महिलाओं को फोन के साथ-साथ 3 साल का इंटरनेट भी मुफ्त में दिया जा रहा है. इस योजना क़े तहत सिम कार्ड और डेटा एक्सेस वाले ये फोन निजी और सरकारी दोनों टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से उपलब्ध कराए जाएंगे.
फ्री तीर्थ-यात्रा योजना आवेदन शुरू
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को दिया जाएगा.
- लाभार्थी महिला राजस्थान राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए.
- परिवार की मुखिया एक महिला होनी चाहिए.
- सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाली छात्राएं आवेदन करने के योग्य होंगी.
- कॉलेज, आईटीआई या पॉलिटेक्निक जैसे सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाली लड़कियां भी योजना में आवेदन कर सकती है.
- जिन विधवाओं या एकल महिलाओं को पेंशन मिल रही है, वे भी आवेदन कर पाएंगी.
- यदि परिवार की महिला मुखिया ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 50 दिनों तक काम किया है, तो वह आवेदन करने के लिए योग्य है.
- इसी प्रकार, यदि परिवार की महिला मुखिया ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 दिन काम किया है, तो वह भी आवेदन कर सकती है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जन आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एड्रेस प्रूफ
- राशन कार्ड
- चिरंजीवी कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- 18 साल से कम उम्र की लड़की हैं, तो महिला मुखिया का जन आधार
- स्कूली छात्राओं का अपना स्कूल आईडी कार्ड
- एकल या विधवा महिलाओं के लिए, पेंशन पीपीओ नंबर
इस प्रकार करें आवेदन
- फ्री मोबाइल योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित शिविरों में जाना होगा.
- आवेदन करने के लिए शिविर में अधिकारियों को आवश्यक जानकारी देनी होगी.
- अधिकारी की तरफ से आवश्यक दस्तावेज़ माँगा जाएगा और आपसे अहम जानकारी पूछी जाएगी.
- अब अधिकारी आपका आवेदन पत्र भरेगा.
- फॉर्म भरने के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी, जिसे आपकों अपने पास सुरक्षित रखना होगा.
- इस प्रकार आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी
1 thought on “Rajasthan Free Mobile Yojana: महिलाओं के लिए शुरू की गई फ्री फोन योजना”