Jan Dhan Yojana Ke Fayde: हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तरफ से साल 2014 में जन धन योजना शुरू की गई थी. इस योजना के जरिए आम नागरिकों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं. इस योजना के अंतर्गत सभी नागरिक जीरो बैलेंस पर अपना खाता खुलवा सकते हैं. यानी कि बैंक में खाता खुलवाने के लिए किसी भी नागरिक को खाते में न्यूनतम राशि रखना अनिवार्य नहीं है आप जीरो बैलेंस के साथ भी अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके अलावा जन धन योजना के तहत और भी कई प्रकार के फायदे उपलब्ध करवाए जाते हैं. आईए जानते हैं कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत नागरिकों को क्या-क्या फायदे मिलते हैं.
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत नागरिकों को दिए जाते हैं कई प्रकार के लाभ
सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत नागरिकों को कई प्रकार के लाभ दिए जाते हैं. इनमें जमा राशि पर ब्याज, एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं, प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू0 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति लाभ भारत भर में धन का आसानी से अंतरण इत्यादि लाभ शामिल है. इस योजना के माध्यम से वंचित वर्गों को वित्तीय सहायता प्राप्त होती है.
नागरिकों को मिलती हैं बैंकिंग, बचत, ऋण,बीमा और पेंशन जैसी सुविधाएं
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंकिंग, बचत और जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, और पेंशन जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत, सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे खाते में मिलता है. इस योजना के तहत, छह महीने तक खाते का संतोषजनक संचालन होने के बाद, ओवरड्राफ़्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. इस योजना के तहत, हर परिवार के एक खाते में, खास तौर पर महिला के खाते में 5,000 रुपये की ओवरड्राफ़्ट सुविधा मिलती है. इस योजना के तहत, पैसे आसानी से भेजे जा सकते हैं. इस स्कीम के माध्यम से पेंशन और बीमा से जुड़ी सुविधा मिलती है.
अकाउंट में नहीं रखनी होती न्यूनतम राशि
देश का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अपना खाता खुलवा सकता है और योजना का लाभ ले सकता है. इस योजना को इसलिए शुरू किया गया है ताकि हर वर्ग तक बैंकिंग सुविधा पहुंच पाए और हर नागरिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले पाए. इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको कोई भी पैसा देना नहीं होता और इस अकाउंट को मेंटेन करने के लिए आपको इसमें मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत भी नहीं होती. यानी कि यह अकाउंट जीरो बैलेंस पर ओपन हो जाता है.
विश्वकर्मा योजना के फायदे देखें