Khet Suraksha Yojana: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से पिछले साल एक नई योजना का शुभारंभ किया गया था. इस योजना का नाम खेत सुरक्षा योजना है. इस योजना कों उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निराश्रित पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने के लिए शुरू की गई है. यानी कि इस योजना का सीधा लाभ किसानों को मिलेगा. मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना क़े तहत सरकार इलेक्ट्रिक सोलर फेंसिंग लगाने के लिए किसानों को 1.43 लाख रूपये की सहायता राशि सब्सिडी के रूप में प्रदान करेगी.
निराश्रित पशुओं से हो पाएगी खेतों की सुरक्षा
आवारा पशुओं की वजह से खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान होता है. ऐसे में सरकार किसानों के लिए इसका समाधान लेकर आई है. मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के जरिये सरकार किसानों को खेत के चारों ओर सोलर फेंसिंग लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी. सोलर फेंसिंग बाड़ से किसानों के खेतों को चारों तरफ से सुरक्षित कर दिया जाएगा. इससे खेतों कों निराश्रित पशुओं से बचाया जा सकेगा.
फेंसिंग में 12 वोल्ट का करंट होगा प्रवाहित
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2024 के द्वारा किसानों के खेतों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए सोलर फेंसिंग के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा. जिसमें सौर उर्जा के जरिये केवल 12 बोल्ट का करेंट प्रवाहित होगा. इससे सिर्फ पशुओं को झटका लगता है, उन्हें किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही पहुँचता है. जैसे ही पशु बाड़ को छुएगा उसे हल्का कंरट लगेगा और उसके साथ सायरन की आवाज भी आयेगी. इससे मवेशी एवं जंगली जानवर जैसे सांड, नीलगाय , सुअर आदि से खेतों की फसलों को बचाया जा सकेगा जिससे किसानों की फसल सुरक्षित रहेगी.
सभी किसानों को मिलेगा सरकार की इस योजना का लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार लघु-सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत का 60 प्रतिशत या 1.43 लाख रूपये की Subsidy/अनुदान के रूप में प्रदान करेगी. इस योजना के लिए प्रस्तावित बजट 75 करोड़ से बढ़ाकर 300 करोड़ रूपये कर दिया गया है. ताकि सभी किसान इस योजना से लाभान्वित हो पाये.
किसान लोन माफ़ी योजना 2024
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक किसान ही भूमि का मालिक होना चाहिए.
- आवेदक किसान के पास आधार से लिंक बैक खाता एवं मोबाईल नंबर होना अनिवार्य है.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जमीन के दस्तावेज जैसे खतौनी इत्यादि
- बैंक खाता विवरण जो आधार से लिंक हो
- मोबाइल नंबर
किस प्रकार करना होगा मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत आवेदन
अगर आप भी किसान है और सरकार की इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. ऐसा इसलिए क़्यूँकि सरकार द्वारा अभी इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया शुरू नही की गई है. चूंकि अभी तक यह योजना केवल बुदेंलखण्ड क्षेत्र के लिए लागू की गई थी, सरकार अब इसे व्यापक तौर पूरे प्रदेश में लागू करना चाह रही है. कृषि विभाग ने इस योजना का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. अब इसे यूपी कैबिनेट से मंजूरी दिलवाने के लिए भेजा जाएगा. जैसे ही इसे विधानसभा की मंजूरी मिलेगी इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा.