Bahan Beti Swavalamban Yojana: समाज में बेटियों की स्थिति और सुदृढ़ हो पाए इसके लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं क्रियान्वित कर रही है. बेटियां आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए उन्हें कई तरह की योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसी कड़ी में झारखण्ड सरकार द्वारा हाल ही में बहन बेटियों के लिए एक नई योजना कों शुरू किया गया है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना है. इस योजना के जरिये महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना को शुरू करने के पीछे मुख्य लक्ष्य यही है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके जिससे वह किसी और पर निर्भर ना हो.
महिलाओं को हर महीने मिलेगी हजार रुपए की आर्थिक सहायता
इस योजना की मदद से महिलाएं आत्मनिर्भर बन पाएंगी तथा आर्थिक रूप से उनकी स्थिति मजबूत हो पाएगी. इस योजना के माध्यम से महिलाओं को सरकार हर महीने 1000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. जिससे कि वह अपने परिवार और स्वयं का पालन पोषण करने में सक्षम हो पाएंगी. यह योजना महिलाओं को आसानी से जीवन यापन करने के लिए आर्थिक रूप से सहायक भूमिका अदा करेगी. इस योजना के लाभ से परिवार को महिलाओं के लिए अलग से धनराशि सहायता देने की जरूरत नहीं होंगी. इस योजना से राज्य की महिलाओं की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. महिलाओं के लिए शुरू की गई सरकार की यह योजना वास्तव में ही तारीफ के काबिल है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना के लाभ क़े लिए आवेदक झारखंड राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए.
- आवेदक की आयु 25 से लेकर 50 वर्ष तक होनी चाहिए.
- इस योजना के लाभ क़े लिए बेरोजगार होना आवश्यक है.
- इसी के साथ आवेदन कर्ता बहन/बेटी गरीबी रेखा के अंतर्गत होनी चाहिए.
- लाभार्थी बहन बेटी किसी भी सरकारी नौकरी में नहीं होनी चाहिए.
लाड़ली पेंशन योजना फॉर्म
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- फोटो बैंक अकाउंट
- बेरोजगारी सर्टिफिकेट ( अनिवार्य नहीं )
- मोबाइल नंबर
किस प्रकार करें मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना में आवेदन
अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहती है और योजना का लाभ लेना चाहती है तो अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल सरकार की तरफ से इस योजना के लिए सिर्फ ऐलान किया गया है. अभी इस योजना को जमीनी तौर पर शुरू नहीं किया गया है. जैसे ही इस योजना को आधिकारिक रूप से शुरू किया जाएगा सभी पत्र आवेदक आवेदन कर पाएंगे. इसके लिए सरकार की तरफ से आधिकारिक पोर्टल ओपन किया जाएगा जिसके तहत आवेदन किए जा सकेंगे. ऐसे में आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए अभी कुछ वक्त तक इंतजार करना होगा.
आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना फॉर्म