Ladli Behna Awas Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है. इसी की तर्ज पर एक और योजना चलाई गई है जिसका नाम लाडली बहना आवास योजना है. इस योजना क़े तहत गरीब महिलाओं को पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए सरकार की तरफ से 1,30,000 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.
तीन किश्त में दिया जाएगा योजना का पैसा
यह राशि लाभार्थी महिलाओं को तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी. जिसकी पहली किस्त ₹25000 दूसरी किस्त 85000 रूपये और अंतिम किस्त ₹20,000 की होंगी. इस योजना को शुरू करने क़े पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य की गरीब महिलाओं को अपना पक्का मकान उपलब्ध कराना है. ऐसे अमेजिंग भी गरीब महिलाओं के पास अपना खुद का घर नहीं है वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं. लाडली बहना आवास योजना के तहत 4,75,000 से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ दिया जाएगा. इस योजना के तहत उन महिलाओं को लाभ मिलेगा जिन्हें किसी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं है और जिनके पास आज भी अपना घर नहीं है. इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को पक्के घर दिए जाएंगे.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- समग्र आईडी
- आधार नंबर
- मनरेगा जॉब कार्ड
- बैंक खाता
- लाड़ली बहनाा योजना पंजीकरण संख्या आदि.
बीपीएल फ्री आवास योजना
इस प्रकार करें लाडली बहना आवास योजना के तहत आवेदन
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा.
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर Ladli Behna Awas Yojana Form के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने लाडली बहना आवास योजना का फॉर्म पीडीएफ के रूप में खुल जाएगा.
- अब आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करना होगा.
- इसके बाद सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट को इसके साथ अटेच करने होंगे.
- अब आपको यह आवेदन फॉर्म भरने के बाद अपने ग्राम पंचायत के प्रधान सरपंच के पास जमा कर देना होगा.
जारी हुई योजना की पहली लिस्ट
लाडली बहन आवास योजना को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू किया गया है. इससे महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए शुरू किया गया है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा लाडली बहनों को पक्का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है. Ladli Behna Awas Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए जिन महिलाओं ने भी 17 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर के बीच आवेदन किया था उन सभी लाभार्थी महिलाओं की लिस्ट जारी हो चुकी है.
इस प्रकार चेक करें लिस्ट
- Ladli Behna Awas Yojana List चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इस वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद आपको Stakeholders के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ अन्य विकल्प नज़र आएंगे जिनमें से आपको IAY/PMAYG Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सबमिट करना होगा.
- अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आपकों Advance Search के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको राज्य, जिला, तहसील, गांव, पंचायत, वित्तीय वर्ष आदि सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद आपको Scheme के ऑप्शन में Ladli Behna Awas Yojana को सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद आपको दिए गए Search के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आपके स्क्रीन पर आपके गांव की पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर पाएंगे.