BPL Free Awas Yojana 2024: अगर आप बीपीएल वर्ग से संबंधित है तो हरियाणा सरकार की तरफ से आपके लिए एक कल्याणकारी योजना शुरू की गई है. जी हां जो परिवार बिलो पॉवर्टी लाइन से संबंधित है उनके लिए हरियाणा सरकार एक महत्वाकांक्षी योजना लेकर आई है. इस योजना का नाम बीपीएल फ्री आवास योजना है. इस योजना के तहत हरियाणा सरकार बीपीएल परिवारों को मुफ्त में आवास उपलब्ध करवा रही है. इसके तहत जरूरतमंद परिवारों कों फ्लैट और प्लाट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
14 शहरों में शुरू होगी योजना
इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इसे शुरू करने क़े लिए 26 मार्च 2024 को मंजूरी भी दे दी है.जिन परिवारों के पास खुद की जमीन उपलब्ध नहीं है उन्हें इस योजना के तहत प्लॉट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं जिनके पास जमीन है उन्हें किफायती दाम में फ्लैट की सुविधा दी जाएगी.
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह योजना राज्य के 14 शहरों के लिए बनाई गई है जिसके तहत राज्य के 50 हजार गरीब परिवारों को फ्लैट बनवा कर दिया जाएगा या 14 शहरों के जरूरतमंद लोगों को 10 हजार प्लॉट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. या फिर 450 स्क्वायर फीट के फ्लैट बनवाकर जरूरतमंद गरीब परिवारों को दिए जाएंगे.
ऑफिसियल वेबसाइट पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
इस प्लॉट की कीमत ₹1,00,000 तय की गई है वहीं फ्लैट की कीमत ₹6,00,000 से लेकर ₹8,00,000 लाख तक निर्धारित की गई है. इस योजना के तहत कॉलोनी यानी कि फ्लैट का निर्माण हरियाणा के पंचकूला, गुरुग्राम, सोनीपत और फरीदाबाद में किया जाएगा. इनमें सभी जरूरतमंद सुविधाएं उपलब्ध होगी. फ्लैट के निर्माण के लिए सरकार द्वारा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक पोर्टल के जरिये पहले पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा.
योजना का लाभ लेने क़े लिए जरूरी पात्रता
- व्यक्ति14 शहरों मे किसी एक का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
- आवेदक्कर्ता की वार्षिक आय 1.80 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
- योजना के तहत ऐसे परिवार जिनके पास खुद का घर नहीं है या फिर वह किराए के घर या कच्चे घर में रहते हैं वह इस योजना क़े लिए पात्र होंगे.
- जिन परिवारों ने पीएम आवास योजना का लाभ लिया है वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.
- परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से शहरी क्षेत्र में पक्का मकान नहीं होना चाहिए.
- योजना के तहत परिवार का पहचान पत्र होना अनिवार्य है.
प्रधानमंत्री फ्री आवास योजना फॉर्म
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- परिवार पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
इस प्रकार करें आवेदन
- योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको हाउसिंग फॉर्म ऑफ विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना क़े लिए रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने परिवार की पहचान पत्र संख्या दर्ज करनी होगी और दर्ज करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म खुल जाएगा.
- इसमें पूछी गई सभी अहम जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा.
- जानकारी दर्ज करने के बाद इस योजना से जुड़े दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.
Dear sir ,how to apply, not showing registration option
Yes