Atal Pension Yojana 2024: हर इंसान यही सोचता है कि उसका बुढ़ापा अच्छे से निकले. इसके लिए ही हम मेहनत करते है. अगर आपकी भी महीने की तनख्वाह ज्यादा नहीं है और आप ज्यादा बचत नहीं कर पाते तो परेशान न हो. आज हम आपके लिए एक ऐसी योजना के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे. बुढ़ापे में यह योजना आपक़े बहुत काम आने वाली है. हम जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम अटल पेंशन योजना है. आइये इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं.
अटल पेंशन योजना के तहत कर सकते हैं अपना बुढ़ापा सुरक्षित
अटल पेंशन योजना एक पेंशन योजना है जिसका लक्ष्य कम-आय वाले व्यक्तियों को रिटायरमेंट के बाद एक विश्वसनीय इनकम सोर्स देना है. इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-2016 की गई थी ताकि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों की सहायता की जा सके. जो आवेदक इस योजना में नामांकन करना चाहते हैं, उन्हें हर महीने प्रीमियम जमा करना होगा. एक बार जब आवेदक 60 वर्ष का हो जाता है, तो उसे मासिक पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता मिलेगी. इस योजना के लाभार्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है.
20 वर्षों तक करना होता है इन्वेस्टमेंट
अगर कोई लाभार्थी 18 वर्ष की उम्र में इस योजना में भाग लेना चाहता है, तो उसे हर महीने ₹210 प्रीमियम देना होगा; यदि वे 40 वर्ष के हैं, तो उन्हें ₹297 से ₹1,454 तक मासिक प्रीमियम देना होगा. यह योजना उन नागरिकों के लिए है जो इनकम टैक्स की सीमा में नहीं आते हैं. इस मौके का पूरा लाभ उठाने के लिए, आपको 20 वर्षों तक निवेश करना होगा. मासिक पेंशन राशि आपके द्वारा जमा किए गए प्रीमियम पर निर्भर होती है.
लाड़ली पेंशन योजना फॉर्म
लाभार्थी के निधन के बाद जीवन साथी को दी जाती है पेंशन
आप जितना प्रीमियम भरते हैं आपको उसी अनुसार पेंशन दी जाती है. अटल पेंशन योजना में किए गए अंशदान कर प्रोत्साहनों के लिए योग्य है. प्रतिभागी को धारा 80CCD (1B) के तहत ₹50,000 तक का अतिरिक्त कर लाभ दिया जाता है. यदि अटल पेंशन योजना के लाभार्थी का निधन हो जाता है तो उसके बाद पेंशन जीवित साथी को दी जाती है. यदि योगदानकर्ता और उनके साथी दोनों की मृत्यु हो जाती है, तो नामित व्यक्ति को पूर्व-निर्धारित राशि मिलती है.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- स्थायी निवास प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटो
किस प्रकार करें अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन
- इसके लिए किसी भी राष्ट्रीय बैंक में सेविंग अकाउंट खोलना होगा.
- अब आवेदन पत्र भरना होगा और इसके साथ सभी संबंधित दस्तावेज लगाने होंगे.
- अब इसे बैंक प्रबंधक को देना होगा.
- सभी दस्तावेज़ों के सत्यापन के बाद आपके नाम पर एक खाता खोला जाएगा.
- खाता धारकों को उनके खाते पर ऑटो-डेबिट सुविधा एक्टिव करनी होंगी.
- योजना का लाभ लेने के लिए खाता धारक को सटीक जानकारी प्रदान करनी होंगी.
- योगदान की राशि सिर्फ पहले भुगतान पर आधारित होंगी.
- प्रत्येक सब्सक्राइबर को एक स्वीकृति पर्ची दी जाएगी जिसमें गारंटी पेंशन राशि, योगदान की तारीख और अन्य प्रासंगिक जानकारी क़े बारे में विवरण होगा.