Vigyan Dhara Scheme: केंद्र सरकार की तरफ से पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक नई योजना शुरू की गई है. केंद्र सरकार ने युवाओं को पढ़ाई के साथ रोजगार से जोड़ने और शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान धारा नाम से एक नई स्कीम पेश की है. इस योजना के जरिए 11 वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्रों को विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में इंटर्नशिप का मौका उपलब्ध करवाया जाएगा. ऐसे में पढ़ने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार की यह एक शानदार पहल है.
रिसर्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करना योजना का लक्ष्य
इस पूरी स्कीम पर अगले पांच सालों में साढ़े दस हजार करोड़ से ज्यादा खर्च आएगा. केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में इस योजना को स्वीकृति प्रदान की है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य 11वीं -12वीं में पढ़ने वाले छात्रों को शोध और इनोवेशन के क्षेत्र में इंटर्नशिप प्रदान करना है. स्नातक व परास्नातक स्तर पर फेलोशिप व डॉक्टरेट के और मौके इस योजना के तहत उपलब्ध करवाए जाएंगे. इस स्कीम का टारगेट शोध और इनोवेशन के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूती प्रदान करना है.
नए-नए शोध और प्रोजेक्ट को शुरू करना होगा टारगेट
इस योजना के तहत दुनिया के दूसरे देशों के साथ मिलकर इस क्षेत्र में काम किया जा सकेगा. इसके अंतर्गत शोध व प्रोजेक्ट को ज्यादा से ज्यादा मंजूरी प्रदान करना है ताकि देश के वैज्ञानिक यहीं रहकर किसी क्षेत्र में एक साथ मिलकर काम कर सके. समाज की जरूरत से जुड़े मुद्दों पर नए-नए शोध और प्रोजेक्ट को शुरू करना इस योजना के तहत शामिल है. इस स्कीम के तहत इस बात पर जोर दिया जाएगा कि जो शोध कार्य हो उसे जल्द से जल्द लोगों के बीच पहुंचाया जा सके.
प्रधानमंत्री फ्री इंटर्नशिप योजना
मोदी कैबिनेट ने योजना के लिए दी मंजूरी
क्रेंद्र सरकार की ओर से “विज्ञान धारा 2024” प्रत्येक छात्र तक विज्ञान और प्रौद्योगिकी का प्रसार करने के लिए पेश की गई है. इस स्कीम के तहत 11वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र साइंस रिसर्च को लेकर इंटर्नशिप कर सकेंगे. इसके अलावा UG, PG, PHD रिसर्चर्स को फेलोशिप भी मिलेगी. मोदी कैबिनेट ने 10,579 करोड़ से विज्ञान धारा स्कीम को स्वीकृति प्रदान की है. इस योजना के तीन व्यापक घटक हैं जिनमें पहला विज्ञान और प्रौद्योगिकी (S&T) संस्थागत और मानव क्षमता निर्माण, दूसरा अनुसंधान एवं विकास और तीसरा नवाचार, प्रौद्योगिकी विकास और तैनाती शामिल है.
नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की मुख्य कोशिश
यह स्कीम स्कूल लेवल से लेकर उच्च शिक्षा तक और लक्षित हस्तक्षेपों के जरिये उद्योगों और स्टार्टअप्स के लिए सभी स्तरों पर नवाचारों को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की कोशिश को दृढ़ता प्रदान करेगी. शिक्षा जगत, सरकार और उद्योगों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण समर्थन प्रदान किया जाएगा. ऐसे में 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए यह एक सराहनीय पहल है. इस स्कीम का उद्देश्य अनुसंधानकर्ताओं की संख्या बढ़ाकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र को मजबूती प्रदान करना है. इसके साथ ही इस क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना भी योजना के तहत शामिल है.
आधार इंटर्नशिप योजना 2024