UP Free Laptop Yojna: उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के मेधावी छात्रों के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना का लाभ लेकर बच्चे अपनी शिक्षा को और भी अच्छे तरीके से ग्रहण कर पाएंगे. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य के स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए फ्री लैपटॉप योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत बच्चों को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे. लैपटॉप के माध्यम से विद्यार्थी अच्छे प्रकार से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और तकनीकी दुनिया से जुड़ पाएंगे.
बच्चों के लिए शुरू की गई नई योजना
आज का दौर बदल चुका है ऐसे में इंटरनेट से भी एक पढ़ाई होती है. इसी को देखते हुए सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए फ्री लैपटॉप योजना शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत, 10वीं और 12वीं कक्षा में जिन विद्यार्थियों के 65% या उससे ज्यादा अंक आएंगे, उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा. सरकार द्वारा इस योजना के लिए 1800 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे.
फ्री में दिए जा रहे हैं लैपटॉप
हम यहां पर आपको इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक सारी जानकारी प्रदान कर रहे हैं. ताकि आपको योजना में आवेदन करने के लिए कोई भी समस्या ना हो. ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक स्थिति की वजह से लैपटॉप खरीदने में सक्षम नहीं हो पाए उन्हें सरकार की तरफ से मुफ्त में लैपटॉप दिया जाएगा. इस प्रकार वह अपनी प्रतिभा को और भी निखार पाएंगे और अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगे.
प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- छात्र का आधार कार्ड
- सभी प्रकार के शैक्षणिक शिक्षा प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- विद्यार्थी का जन्म प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- इनकम सर्टिफिकेट
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- योजना का लाभ स्नातक, स्नातकोत्तर या डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को मिल पाएगा.
- आवेदनकर्ता के परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
- आवेदनकर्ता के परिवार की सालाना आय ,250,000 से कम होनी चाहिए.
- आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड की 10वीं या 12वीं कक्षा में न्यूनतम 65% अंक प्राप्त होने चाहिए.
- कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी.
कैसे करें योजना में आवेदन
- उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा.
- सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां होम पेज पर आने के बाद आपको उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का लिंक दिखाई देगा.
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- ऐसा करते ही आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा.
- अब आपको सारी जानकारी यहां दर्ज करनी होगी और सभी संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
ड्रोन दीदी सरकारी योजना