Student Free Laptop Yojana: हमारे देश में केंद्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर नई-नई योजनाएं संचालित की जाती हैं. सरकार की तरफ से महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों सभी के लिए समय-समय पर नई-नई योजनाएं पेश की जाती हैं और इन योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाता है. इसी के चलते सरकार द्वारा स्टूडेंट फ्री लैपटॉप योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत पढ़ने वाले विद्यार्थियों को फ्री में लैपटॉप मुहैया करवाया जाएगा ताकि वह अपनी शिक्षा को अच्छे तरीके से सुनिश्चित कर पाए और देश के विकास में भागीदारी दिखा सके. अगर आप इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे.
सरकार ने शुरू की स्टूडेंट फ्री लैपटॉप योजना
इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का यही टारगेट है कि विद्यार्थी अच्छी प्रकार से शिक्षा ग्रहण कर पाए. किसी भी स्टूडेंट को पढ़ाई के मामले में कोई भी परेशानी नहीं आए और आगे जाकर वह अपना और अपने देश का भविष्य उज्जवल कर पाये. आज का दौर डिजिटाइजेशन का समय है. ऐसे में सभी काम ऑनलाइन माध्यम से किये जाते हैं. पढ़ाई के लिए भी ऑनलाइन बहुत सारा कंटेंट मौजूद है. ऐसे में इस कंटेंट का फायदा विद्यार्थी ले सके इसके लिए सरकार ने फ्री लैपटॉप योजना शुरू की है. ऐसे में जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है और लैपटॉप नहीं खरीद सकते हैं वह सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते हैं और मुफ्त में लैपटॉप प्राप्त कर सकते हैं.
योजना के जरिये विद्यार्थी सीख पाएंगे तकनीकी स्किल
इस योजना के माध्यम से राज्य का कोई भी छात्र जो आर्थिक तंगी के कारण तकनीकी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहा है उन सभी को लाभ मिलेगा. इसके माध्यम से वह तकनीकी कौशल सीख सकते हैं और अपने लिए रोजगार के नए मौके भी उत्पन्न कर सकते हैं. ऐसे में विशेष तौर पर इस योजना को विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया है. जिसके अंतर्गत उन्हें फ्री लैपटॉप प्रदान कियें जा रहे हैं.
स्टूडेंट फ्री लैपटॉप योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- फोन नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- दसवीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- इनकम सर्टिफिकेट
- आयु का प्रमाण पत्र
स्टूडेंट फ्री लैपटॉप योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आप जिस राज्य में इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं आप वहाँ क़े मूल निवासी होने चाहिए.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवासीय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
- स्टूडेंट फ्री लैपटॉप योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का नाम दसवीं और बारहवीं की मेरिट लिस्ट में शामिल होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार की सालाना आय 2 लाख से कम होनी चाहिए.
- आवेदक के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए.
- विभिन्न तकनीकी कोर्स जैसे बीटेक, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर कोर्स या कोई औद्योगिक कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए तकनीकी क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री की पढ़ाई कर रहे छात्र ही आवेदन कर सकते है.
किस प्रकार करें योजना में आवेदन
- योजना में आवेदन करने के लिए ऑल इंडिया काउंसलिंग आफ टेक्निकल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब यहां पर आपके सामने वेबसाइट पेज खुल जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
- यहां पर क्लिक करने के बाद आपको ऑल इंडिया काउंसलिंग का टेक्निकल एजुकेशन का लिंक नज़र आएगा ,आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा.
- जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने यहां पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सारी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद आपको सभी मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- लास्ट में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- फॉर्म को जमा करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल ले.