Rojgar Panjikarn Yojana: देश के पढ़े लिखे युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए एक पोर्टल की शुरुआत की गई है. इस पोर्टल का नाम रोजगार पंजीकरण या Sewayojan Portal है. इस पोर्टल के तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार नागरिकों को स्वरोजगार के मौके दिए जा रहें है. राज्य का कोई भी बेरोजगार नागरिक पोर्टल पर पंजीकरण करके रोजगार हासिल कर सकता है.
बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लेकर आई नई योजना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बेरोजगार नागरिकों के लिए यह एक पहल की है. इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके राज्य के बेरोजगार नागरिक अपनी शिक्षा, कौशल एवं योग्यता के आधार पर पसंदीदा नौकरी ढूढ़ सकते हैं और उसके लिए आवेदन कर सकते हैं. सरकार की तरफ से शुरू किये इस पोर्टल पर नागरिक घर बैठे आवेदन कर पाएंगे और रोजगार प्राप्त कर पाएंगे. अगर आप भी उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह खबर अंत तक जरूर पढ़ें.
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जरूरी पात्रता
- इस पोर्टल पर सिर्फ उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी ही आवेदन सकते हैं.
- यह पोर्टल सिर्फ बेरोजगार नागरिकों के लिए शुरू हुआ है.
- इस पोर्टल पर केवल ऐसे नागरिक ही आवेदन कर सकते है जिनके पास कोई रोजगार नहीं है.
- आवेदक के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक के पास सभी शिक्षा प्रमाण पत्र एवं सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए.
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता
- शिक्षा से संबंधित दस्तावेज
- ई मेल आईडी मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
किस प्रकार करें रोजगार पंजीकरण पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन
- रोजगार पंजीकरण योजना में Registration करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश रोजगार पंजीकरण की आधिकरिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ Homepage पर “Employer” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करते ही “New User? Signup” के विकल्प पर Click करना होगा.
- पंजीकरण करने के लिए पूँछी गई सभी जानकारी जैसे: नाम, ईमेल आईडी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करनी होंगी.
- इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको दर्ज करके Verify करना होगा.
- इस प्रकार आप Portal पर सफलतापूर्वक पंजीकरण कर सकते हैं.
- अब आपको Job Search करने के लिए लॉगिन करना होगा.
- अब होमपेज पर जॉब्स का Section दिखेगा उसपर क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करते की विभिन्न प्रकार की नौकरियों की Category आ जायेगी.
- आप जिस प्रकार की Job करना चाहते हैं उसका Selection करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ नौकरी का वेतन, सेक्टर, जिला एवं शौक्षिक योग्यता का चयन करना होगा.
- Last में खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप रोजगार पंजीकरण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे और अपने लिए नौकरी ढूंढ पाएंगे.