Ration Card EKYC Status Check: भारत सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज का लाभ दिया जा रहा है. जो लोग गरीब परिवारों से संबंधित है और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें राशन कार्ड की मदद से विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किये जा रहे हैं. सरकार द्वारा गरीब परिवारों को मुफ्त में या फिर कम दामों पर अनाज उपलब्ध करवाया जा रहा है. फिलहाल सरकार ने राशन कार्ड से जुड़ा एक नया नियम लागू कर दिया है.
राशन कार्ड का ई केवाईसी करवाना अनिवार्य
राशन कार्ड से लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थियों को अपने राशन कार्ड की इकेवाईसी करवाना अनिवार्य होगा. सरकार द्वारा यह फैसला राशन व्यवस्था को पारदर्शी बनाना है. कई बार अपात्र लोग इस योजना का लाभ उठाते हैं जिसकी वजह से योग्य लोगों तक लाभ नहीं पहुंच पाता. ऐसे में सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है जिससे धोखाधड़ी पर रोक लगा सकेगी और सिर्फ पात्र लोगों तक ही योजना का लाभ पहुंचेगा. ऐसे में अगर आप भी राशन कार्ड से मुफ्त अनाज का लाभ लेते हैं तो आपको अपने राशन कार्ड का ई केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा अन्यथा आप इस लाभ से वंचित रह सकते हैं.
समय सीमा के अंदर ई केवाईसी पूरा करवाना अनिवार्य
भारत सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) को अनिवार्य कर दिया गया है. यह प्रक्रिया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत शुरू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य पात्र लाभार्थियों की सही पहचान करना और राशन वितरण में पारदर्शिता लाना है. सभी राशन कार्ड धारकों को अपने कार्ड का ई-केवाईसी समय सीमा के अंदर पूरा करना अनिवार्य है, अन्यथा उनका नाम राशन वितरण प्रणाली से हटाया जा सकता है. इस खबर में हम जानेंगे कि आप Ration e-KYC Status Check 2025 किस प्रकार कर सकते हैं ताकि आप आसानी से स्टेटस जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर सकें.
ऑफलाइन माध्यम से कैसे चेक करें ई केवाईसी स्टेटस
- ऑफलाइन माध्यम से अपना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको निकटतम जन वितरण प्रणाली (PDS) केंद्र पर जाना होगा.
- वहां पर ePOS मशीन के माध्यम से अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक करवाना होगा.
- मशीन में आधार नंबर डालने पर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
- OTP दर्ज करके ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करवाई जा सकती है.
ऑनलाइन माध्यम से इस प्रकार चेक करें ई केवाईसी स्टेटस
- ऑनलाइन माध्यम से ई केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको मेरा राशन एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी.
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल करना होगा.
- अब ऐप को खोलना होगा और अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- Send OTP” पर क्लिक करना होगा.
- अब OTP सत्यापन करना होगा.
- आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
- OTP दर्ज करके “Verify” पर क्लिक करना होगा.
- अगले चरण में 4 अंकों का MPIN सेट करना होगा और ऐप में लॉगिन करना होगा.
- लॉगिन के बाद “Manage Family Details” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- यहां पर आपको सभी सदस्यों के e-KYC स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी.