Rajiv gandhi scholarship yojana: मेधावी छात्रों के लिए सरकार द्वारा एक योजना शुरू की गई है जिसका नाम राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना है. योजना के तहत प्रतिभावान बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. मेधावी विद्यार्थियों की शिक्षा की राह को सरल करने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से स्कॉलरशिप योजना को शुरू किया गया है. राजीव गांधी स्कॉलरशिप स्कीम के तहत छठी से 8वीं के टॉप विद्यार्थी को 750 रुपए, प्रोत्साहन राशि और 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 1000 प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है.
योजना का लाभ लेने के लिए 2 दिसंबर तक अपलोड करना होगा छात्रों को अपना डाटा
जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले विद्यार्थियों को पोर्टल पर अपनी जानकारी उपलब्ध करवानी होगी. विद्यार्थियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए शिक्षा विभाग को विद्यार्थियों का डाटा 2 दिसंबर तक वन स्कूल पोर्टल एप पर अपलोड करना होगा. स्कॉलरशिप देने के लिए मौलिक शिक्षा हरियाणा निदेशक ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. जो भी छात्र इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनके पास 2 दिसंबर तक का वक्त है. सभी इच्छुक छात्रों को 2 दिसंबर तक वन स्कूल पोर्टल ऐप पर अपना डाटा उपलब्ध करवाना होगा.
छठी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिलता है योजना का लाभ
राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना के तहत छठी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाती है. स्कूल मुखिया की तरफ से प्रोत्साहन राशि के योग्य विद्यार्थियों की लिस्ट शिक्षा विभाग के वन स्कूल पोर्टल पर अपलोड की जानी है. डीईओ नवीन गुलिया ने सभी स्कूल मुखियाओं को निर्देशित किया है कि वे इस बारे में शीघ्र कार्रवाई करें, जिससे विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल पाये. इस योजना का लाभ लेकर छठी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे.
क्लास में टॉप करने पर मिलता है योजना का लाभ
राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना के तहत छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों में से एक छात्र और एक छात्रा को क्लास में टॉप करने पर 750 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए जाते हैं. इसके अतिरिक्त नौवीं से 12वीं कक्षा तक एक छात्र और एक छात्रा को क्लास में टॉप करने पर एक हजार रुपए मिलते हैं. मासिक स्कीम के अंतर्गत विद्यार्थियों की उपस्थिति के आधार पर दी जाने वाली प्रोत्साहन का डेटा भी पोर्टल पर अपडेट करना होगा.
स्कॉलरशिप के लिए हर साल अपलोड किया जाता है स्टूडेंट का डाटा
इस योजना के अलावा एचआर-4 स्कीम के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के एससी कैटेगरी के लड़के को 450, छठी से आठवीं कक्षा तक 600 रुपए, वहीं लड़कियों को पहली से 5वीं कक्षा तक 675 रुपए व छठी से आठवीं कक्षा तक 900 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाते हैं. वहीं एचआर-5 और एचआर-6 स्कीम के अंतर्गत बीसीए व बीपीएल कैटेगरी के पहले से पांचवी कक्षा तक के छात्रों को 225 और छठी से आठवीं तक के छात्रों को रुपए 300 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. छात्रवृत्ति देने के लिए प्रत्येक वर्ष विद्यार्थियों का डाटा अपलोड किया जाता है.