Pratibha Kiran Scholarship: विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ पाए तथा अपने भविष्य को उज्ज्वल बना पाए इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से समय-समय पर नई-नई योजनाएं क्रियान्वित की जाती है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एक योजना शुरू की गई है. मध्य प्रदेश सरकार के इस योजना के तहत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाती है.
मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू की प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना
मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना का नाम प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना है. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना को शुरू करने के पीछे मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना तथा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करना है. इसके तहत, हर साल छात्राओं को 5000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है. आपको बता दे कि इस योजना का लाभ केवल लड़कियों को मिलेगा. स्कॉलरशिप का पैसा 10 महीनों तक किस्तों में दिया जाता है. प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना राज्य के सभी जिलों में लागू की गई है, और इसका मुख्य उद्देश्य है कि लड़कियां पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बन पाए.
हर साल चुनी जाती है 500 बालिकाएं
इस योजना के तहत, हर साल पूरे राज्य से 500 बालिकाओं कों चयनित किया जाता है और उन्हें ₹5000 प्रतिवर्ष की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है, जिससे वे अपनी पढ़ाई का खर्च उठा सकें और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले शहरी परिवारों की कोई भी छात्रा इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है. इस योजना का लाभ बालिकाओं को सीधे तौर पर मिलता है. छात्रवृत्ति का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. पहले इस योजना का नाम गांव की बेटी योजना था जिसे बदलकर अब प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना फॉर्म
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक मध्य प्रदेश राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए.
- आवेदक शहरी क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए.
- आवेदक न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं पास होनी चाहिए.
- परिवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए.
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी कार्ड
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- शहरी आवासीय प्रमाण पत्र
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- बीपीएल प्रमाण पत्र
- वर्तमान कॉलेज कोड/शाखा कोड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी
- सिग्नेचर
- जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
इस प्रकार करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाना होगा.
- फिर आपकों इसक़े होमपेज पर “Registration (Old/New) for Gaon Ki Beti Yojana/Pratibha Kiran Yojana” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो “Existing” पर क्लिक करना होगा. अगर नए यूजर है तो रजिस्ट्रेशन के लिए “New” पर क्लिक करना होगा.
- अब समग्र आईडी नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और “Verify” पर क्लिक करना होगा.
- अब प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होंगी और ओटीपी वेरीफिकेशन करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होंगी.
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करना होगा.
- एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके “Search” पर क्लिक करना होगा.
- एमपी प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म 2025 में मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होंगी.
- अब सभी दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करने होंगे.
- अब आपको “Submit” पर क्लिक करना होगा.
Please job emergency