Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana: हमारे देश में युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है ताकि इन योजनाओं का लाभ लेकर युवा आगे बढ़ सके और हमारे देश का भविष्य उज्जवल हो सके. आज हम सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बात कर रहे हैं जिसका नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना है. सरकार की इस योजना के तहत युवाओं के कौशल का विकास किया जाता है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)” भारत सरकार की तरफ से चलायी जा रही एक प्रमुख योजना है.
युवाओं को उद्योग संबंधी कौशल प्रशिक्षण देने के लिए शुरू की गई योजना
इस योजना के अंतर्गत भारतीय युवाओं को उद्योग-संबंधी कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाने में सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. इस योजना का मुख्य उदेश्य भारतीय युवाओं को उद्योग कौशल प्रदान करके उन्हें रोजगार प्राप्त करने के योग्य बनाना है. इस योजना के जरिए युवाओं को रोजगार मिलेगा जिससे भारत में बेरोजगारी दर को कम किया जा सकेगा. इस प्रकार यह योजना युवाओं और देश दोनों के लिए काफी लाभकारी होने वाली है.
साल 2015 में शुरू की गई थी योजना
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) का शुभारंभ 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. यह योजना युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करती है, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलती है और वह आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. यह योजना युवाओं के कौशल विकास और बेहतर भविष्य निर्माण में एक अहम भूमिका अदा करती है.
योजना के तहत मिलने वाले लाभ
- यह योजना कौशल प्रशिक्षण के जरिये बेहतर रोजगार के अवसर उत्पन्न करने में मदद करती है.
- प्रशिक्षित युवाओं को अकुशल श्रमिकों की अपेक्षा ज्यादा आय मिलती है.
- इस योजना का लाभ लेकर युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं.
- योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा बेहतर आय के साथ अपने जीवन स्तर को सुधार सकते हैं.
- योजना के लिए जरूरी पात्रता
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
- आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए.
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
- कुछ प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त पात्रता शर्तें हो सकती हैं जिसके लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
किस प्रकार करें योजना में आवेदन
- योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर में PMKVY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब “ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर जाकर अपनी सम्पूर्ण जानकारी के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद योजना में उपलब्ध प्रशिक्षण कार्यक्रमों में से अपनी पसंद का कोर्स सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे.
- अब आवेदन शुल्क (यदि लागू हो तो ही) का भुगतान करना होगा.
- सभी जानकारी जांचने के बाद अपना आवेदन जमा करना होगा.
- फाइनल सबमिट या रजिस्ट्रेशन होने के बाद फॉर्म का प्रिंट जरूरत लें, भविष्य में आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है.