Post Office Yojana For Girl: पहले के जमाने में बेटियों की स्थिति हमारे समाज में ज्यादा अच्छी नहीं थी. बेटियों का पैदा होना अच्छा नहीं माना जाता था और हर कोई चाहता था कि उनके घर पर लड़का ही जन्म ले. हर किसी का यही सोचना था कि बेटा ही वंश आगे बढ़ाएगा इसलिए बेटा ही पैदा होना चाहिए. पर अब स्थिति बदल चुकी है. अब बेटी अभी पीछे नहीं है.अब लड़कियों को लड़कों के बराबर समझा जाता है. बराबर ही नहीं बल्कि लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से आगे है. पढ़ाई से लेकर खेल तक बेटियां सब का नाम चमका रही है.
बेटियों के भविष्य के लिए शुरू की गई योजना
ऐसे में सरकार द्वारा भी उनकी मदद के लिए कई सारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. इन योजनाओं का लाभ बेटियों एवं उनके परिवार को सीधे तौर पर दिया जाता है. अकसर बेटी होने पर उसकी शादी की चिंता होती है कि उसकी शादी में दहेज देना होगा तो पैसा कहां से आएगा. पर अब इसका हल हो चुका है. इसके लिए बहुत सारी योजनाएं चला दी जा रही है जिसके द्वारा आप लाभ ले सकते हैं. आज हम एक ऐसी ही योजना के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें निवेश करके आप अपने बेटी का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.
10 साल से कम उम्र की बेटी का खुलवा सकते हैं खाता
जी हां आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से साल 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत आप अपनी बेटी के लिए पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा कर सकते हैं जिसक़े बदले आपको शानदार रिटर्न दिया जाता है. अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है तो आप पोस्ट ऑफिस में या ऑथराइज्ड बैंक में उसके नाम से उसका खाता खुलवा सकते हैं. यह बिल्कुल पूरी तरह सुरक्षित योजना है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत इन्वेस्टमेंट पर टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है.
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना
15 साल तक करना होता है निवेश
सुकन्या समृद्धि योजना पर सालाना 7.6 फीसदी ब्याज मिलता है. इसकी कम्पाउंडिंग सालाना की जाती है. इस योजना में मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये सालाना जमा किये जा सकते हैं. यदि आपने 2022 में SSY अकाउंट खुलवाया और सालाना 1.50 लाख रुपये (मैक्सिमम रकम) का निवेश 15 साल तक करते हैं, तो बेटी की उम्र 21 साल यानी मैच्योरिटी पर यह रकम करीब 66 लाख (65,93,071) रुपये दिए जायेंगे. इसमें आपको 43.43 लाख रुपये का वेल्थ गेन होगा, जबकि आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये रहेगा. इस स्कीम में आपको सिर्फ 15 साल तक इन्वेस्ट करना होता है, उसके बाद आगे के 6 साल तक (21 की उम्र तक) इंटरेस्ट दिया जाता है.
कैसे खुलवाएं सुकन्या समृद्धि योजना में खाता
- सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस से आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा.
- इस अकाउंट खुलवाने के लिए बेटी का बर्थ सार्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
- जो भी लीगल गार्जियन है उनको एड्रेस प्रूफ के लिए भी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे.
- बैंक या पोस्ट ऑफिस से आपके डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद आपका अकाउंट खोल दिया जाएगा.
- अकाउंट खुलने के बाद अकाउंट होल्डर को पासबुक भी दी जाती है.
- पोस्ट ऑफिस के अतिरिक्त बैंकों में बहु यह अकाउंट खुलवाया जा सकता है.
Want to open sukanya yojana
Ladki beti