Post Office MIS Yojana: आम जनता पोस्ट ऑफिस में अपना पैसा सेव करना सुरक्षित समझती हैं. लोगों का मानना है कि डाकघर में जमा किया गया पैसा कभी नहीं डूबता. ऐसे में लोग पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम के जरिए ही संतुष्ट होते हैं और अपना पैसा जमा करते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी योजना के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिसके जरिए आप डाकघर में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं और अच्छा ब्याज कमा सकते हैं. इस योजना के जरिए आप छोटी बचत कर सकते हैं.
डाकघर में पैसे निवेश करके कमाए अच्छा ब्याज
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना भी एक विश्वशनीय योजना है जिसके तहत सिंगल या जॉइंट अकाउंट खोल करके और पैसे निवेश करके अपनी पात्रता के अनुसार आप 7.40% तक का ब्याज वार्षिक रूप से हासिल कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योजना के अनुसार ग्राहकों को यह राशि मासिक रूप से देय होगी. इस स्कीम को समझने के लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा, इसमें हम बताएंगे कि पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना क्या है, इसका लाभ प्राप्त करने के लिए किस प्रकार निवेश करना होगा, इसकी योग्यता, लाभ और जरूरी दस्तावेज क्या हैं, एवं इस स्कीम के तहत मासिक रूप से कैसे आय मिलेगी. ऐसे में पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे.
₹1500 से 9 लाख रुपए तक कर सकते हैं इन्वेस्ट
सबसे पहले इस स्कीम के बारे में बात करें तो इस स्कीम में पहले आपको एक सिंगल या जॉइंट अकाउंट खोलने की जरूरत है जिसके बाद अपने अकाउंट में 1500 रुपए से अधिकतम 9 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं. इसकी परिपक्वता अधिकतम 5 साल की है जिसमें आपको 7.40% वार्षिक ब्याज (वर्तमान में) मिलेगा. वहीं यदि आप जॉइंट में अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं तो पैसे निवेश करने के बाद आपको महीने की अंतिम तिथि को योजना के नियम के अनुसार ब्याज राशि जोड़कर मासिक आय प्राप्त होगी.
वृद्धजनों के लिए बेहतरीन स्कीम
यह कम रिस्क वाली योजना है जिसके तहत पर्सनल एवं संयुक्त खाताधारक पैसे निवेश करके कमाई कर सकते हैं. वृद्धजनों के लिए यह स्कीम काफी अच्छी है, क्योंकि इस योजना के तहत मिलने वाली ब्याज राशि के जरिये वे अपनी बुनियादी जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं. जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 3 वयस्क खाताधारक हो सकते हैं जिन्हें हर महीने बराबर हिस्सो में आय आती है. ग्राहक इस अर्जित आय को अपने सेविंग अकाउंट में काफी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस लोन योजना
लाभ लेने के लिए जरूरी योग्यता
- डाकघर मासिक आय योजना का लाभ भारत के नागरिक ही ले सकते हैं.
- इस योजना का लाभ 10 साल से ज्यादा आयु के नाबालिक बालक या बालिका भी उठा सकते हैं लेकिन 18 वर्ष की आयु के बाद उन्हें अपना अकाउंट माइनर से वयस्क में बदलना होगा.
- नाबालिक व्यक्ति यदि इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो उनके बदले कोई वयस्क व्यक्ति ही उन्हें योजना के तहत नॉमिनी बनाना होगा.
- इस योजना में एकल खाता धारक अधिकतम ₹9 लाख रुपए तक का निवेश कर सकता है, वहीं जॉइंट अकाउंट धारक अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं.
योजना के लिए जरूरी कागज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र.
किस प्रकार करें डाकघर मासिक आय योजना में निवेश
- योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले डाकघर जाकर सिंगल या जॉइंट अकाउंट खुलवाना होगा.
- अब आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा.
- आपको इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी विस्तृत रूप से और सावधानी से दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद इस फार्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करके दिए गए स्थान पर अपने हस्ताक्षर करने होंगे.
- इसके बाद आपको सभी दस्तावेज आवेदन फार्म सहित डाक घर में जमा करना होगा.
- सभी जानकारी की जांच करने के बाद आपको इस योजना का लाभ मिल जाएगा.
ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें