PMKVY Yojana 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की तरफ से देश के बेरोजगार लोगों के लिए एक योजना शुरू की गई है. इस योजना का नाम पीएम कौशल विकास योजना है. सरकार की तरफ से संचालित की जा रही इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे अपनी योग्यता के मुताबिक रोजगार प्राप्त कर सके. इसके साथ साथ वह देश के विकास में भी अपनी भागीदारी निभा सकें. इस योजना का लाभ विशेषतौर पर उन नागरिकों को दिया जा रहा है जिनके पास किसी भी प्रकार का कौशल नहीं है. यानी कि इसके अंदर बेरोजगार युवाओं को स्किल सिखाई जा रही है जिसकी मदद से वह रोजगार पा सकते हैं.
दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग
PMKVY योजना के तहत लाभार्थियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है. योजना के तहत अब तक 3 चरण पूरे हो चुके हैं जिनके तहत लाभार्थियों को ट्रेनिंग दी गई है और अब पीएम कौशल विकास योजना के तहत चौथे चरण (PMKVY 4.0) को भी शुरू कर दिया गया है. ऐसे में एक बार फिर से बेरोजगार युवाओं को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा और उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. पीएम कौशल विकास योजना एक प्रशिक्षण योजना है जिसके तहत बेरोजगारों को फ्री में विशेष कोर्स प्रशिक्षण मिलेगा.
मिल रहा है सर्टिफिकेट
इसकी मदद से बेरोजगार नागरिक प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न कर पाएंगे और देश के विकास में अपना अहम रोल भी निभाएंगे. सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी की दर को कम करके देश का विकास करना है. देश में ऐसे कई नागरिक हैं जिनके पास ना नौकरी है और ना ही स्वरोजगार है. PMKVY 4.0 के तहत ट्रेनिंग के अलावा सरकार प्रमाण पत्र भी देती है जिसके जरिये लाभार्थी आसानी से रोजगार हासिल कर सकते हैं.
PMKVY 4.0 योजना के अंतर्गत सरकार ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट के साथ 8000 रूपये का लाभ भी दे रही है. इस योजना क़े तहत 10वीं एवं 12वीं कक्षा ड्रॉपआउट यानी जो बीच में स्कूल छोड़ चुके है वो भी प्रशिक्षण प्राप्त करके रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है.
प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना
योजना के तहत जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
किस प्रकार करें आवेदन
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
- इस वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको स्किल इंडिया के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Ragister as a Candidate के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.
- आपको इस फॉर्म में पूछे गए सभी जरुरी जानकारी को दर्ज करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर देने के बाद आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा.
- इसके बाद आपको Login पर क्लिक करके लॉगिन करना होगा.
- इसके बाद आपको केटेगरी अनुसार कोर्स प्रदान कराए जायेंगे, आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स कर पाएंगे.
- कोर्स पूरा करने के बाद आपको प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
- आप इस प्रमाण पत्र को पोर्टल से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या स्किल ट्रेनिंग सेंटर पर जाकर हासिल कर सकते हैं.
My self is Amrit Pal from Kurukshetra.
I am Already Candidate of Koshal vikas yojana.
My ID no. is- 260724713028571
But I have no any job.
Can you help me About my job.
My contact is 9053030418.
My self is Jitender from palwal. I am already candidate of koshal vikas yojana.but I have no any job.can you help me about my job.my contact number is 9050800742.
6 manthe ho gaya abhi tak nahi mila prasichan our 80000rs
Cartifhicate mila hai bas
My self is Jitender from palwal. I am already candidate of koshal vikas yojana.but I have no any job.can you help me about my job.my contact number is 9050800742.
My name is Vijay Singh. I also took training under the Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana. Neither did I get any money nor did I get any certificate or any ID. The college wall took fake fingerprints from us.
Pratibhaaugust520241:10
41:10
Mynameispratibha. Ialsotooktrainingunderthepradhanmantrikaushalvikashyojananeitherdidigetanymoneynordidigetanycefromus.rtificateorsnyid. Thecollegewalltookfakefingerprints