PM Yuva Loan Yojana: हमारे देश में हर वर्ग के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई गई हैं. सरकार द्वारा युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों, बुजुर्गों हर किसी के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओं को संचालित करने के पीछे सरकार का लक्ष्य ही है कि आम जनता घर संभव प्रयास पहुंचा जा सके. इन योजनाओं के जरिए सरकार आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करती है. आज हम सरकार की एक ऐसे ही योजना के बारे में बात कर रहे हैं. सरकार की इस योजना का नाम प्रधानमंत्री युवा लोन योजना है.
युवा ले सकते हैं सरकार की प्रधानमंत्री युवा लोन योजना का लाभ
सरकार की प्रधानमंत्री युवा लोन योजना के तहत युवा लोन ले सकते हैं और अपनी वित्तीय जरूरत को पूरा कर सकते हैं. ऐसे में युवाओं के लिए यह योजना काफी लाभकारी है जो उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करती है. यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की गई है जिसके तहत युवाओं को खुद का रोजगार करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है. जो युवा खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं मगर पर्याप्त राशि उपलब्ध न होने के कारण का यह सपना सच नहीं हो पाता सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते हैं और अपना सपना साकार कर सकते हैं.
योजना के तहत खुद का रोजगार शुरू करने के लिए दिया जाता है ऋण
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इस योजना की शुरुआत साल 2018 में की गई थी. इस योजना के तहत युवाओं को अपना स्वयं का बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक राशि मुहैया करवाई जाती है. इस योजना का लाभ लेकर वह युवा अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण इसे शुरू नहीं कर पा रहे थे.
योजना के अंतर्गत राज्य सरकार पात्र आवेदको को अपना व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए रु. 25 लाख तक ऋण उपलब्ध कराती है.ऋण धनराशि रियायती ब्याज दर 6 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से प्रदान किया जाता है जो बाज़ार दर से कम है. इस धनराशि का इस्तेमाल प्लांट एवं मशीनरी, कच्चे माल के क्रय, कार्यशील पूंजी और अन्य सम्बंधित व्ययो के लिए किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री युवा लोन योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक के पास कम से कम हाई स्कूल शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.
- आवेदक किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए.
- श्रेणी (पोस्ट मैट्रिक) के लिए सभी स्रोतों से वार्षिक आय – ओबीसी, अल्पसंख्यक और सामान्य रुपये 2,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए और श्रेणी एससी/एसटी के लिए 2,50,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- राशन पत्रिका.
किस प्रकार करें प्रधानमंत्री युवा लोन योजना के तहत आवेदन
- प्रधानमंत्री युवा लोन योजना के लिए युवाओं को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां पर जाने के बाद आपको आवेदन फार्म में सारी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद आपको सभी संबंधी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- यह करने के बाद आपको अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी.
- अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो आपको योजना का लाभ मिल जाएगा.
- इस प्रकार से आप ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके युवा लोन योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ ले सकते है.