PM Modi Suryoday Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू की गई है. यह सरकार की एक ऐसी योजना है जिसके जरिए लोगों के घरों में सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने में मदद दी जाती है. इस योजना के अंतर्गत जो लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगवाते हैं उन्हें आर्थिक सहायता या सब्सिडी प्रदान की जाती है. इस योजना को प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या से लांच किया था.
घरों में लगाए जाएंगे सोलर पैनल जिससे बिजली का बिल होगा कम
इस योजना के तहत लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि एक करोड़ घरों में सोलर पैनल कनेक्शन लगाए जायेंगे. इस योजना के तहत घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे जिससे जिससे गरीब व मध्यम वर्ग परिवार का बिजली बिल कम होगा और ऊर्जा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन पायेगा. ऐसे में भारत के विकास के लिए भी यह एक महत्वाकांक्षी योजना है. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना मे नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों को बढ़ावा मिलेगा और हमारा देश जल्द ही नवीनीकरण ऊर्जा को सबसे ज्यादा उपयोग करने वाला देश बन कर आगे आएगा. पीएम सोलर योजना के जरिये देश में सौर ऊर्जा के ज्यादा इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा.
योजना का लाभ लेने के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन
यदि आप अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो आपको इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद ही आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे और योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी प्राप्त कर पाएंगे. अगर आप इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको एक किलोवॉट पर कम से कम ₹18,000 और अधिकतम ₹20,000 प्रति किलोवॉट सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक खाता नंबर
- मोबाइल नंबर
- दो पासवर्ड फोटो
- आय पत्र
- बिजली बिल
बिजली बिल माफ़ी योजना फॉर्म
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिकों को मिलेगा.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की वार्षिक आय एक या डेढ़ लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक या आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
- आवेदक के पास सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए.
कैसे करें योजना के तहत आवेदन
- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
- इसके बाद यहाँ आपको होम पेज पर अप्लाई को सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपकों अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करना होगा और बाकी जानकारी दर्ज करनी होंगी.
- इसके बाद आपकों बिजली बिल नंबर भरना होगा.
- अब विद्युत खर्च जानकारी भरनी होंगी और बेसिक इनफार्मेशन भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डालनी होंगी.
- अब आपको अपने छत का एरिया माप कर भरना होगा.
- आपको छत के एरिया के मुताबिक ही सोलर पैनल को सेलेक्ट करके अप्लाई करना होगा.
- इस प्रकार आप आवेदन कर सकते है.
- आवेदन पूरा होने के बाद सरकारद्वारा इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने की सब्सिडी अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
अन्य सरकारी योजना देखें