PM Kisan Yojana KYC: केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए एक योजना शुरू की गई है. इस योजना का नाम किसान सम्मान निधि योजना है. योजना के तहत देश के किसानों को ₹6000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. लाभार्थियों को योजना का पैसा 2000 की तीन समान किस्तों में प्रदान किया जाता है. इस योजना के पीछे मुख्य लक्ष्य किसानो की आमदनी को बढ़ाना है. योजना के तहत अब तक किसानों के लिए कई किस्तें जारी हो चुकी हैं.
सरकार दे रही किसानों को आर्थिक सहायता
किसानों को इस योजना का लाभ सीधे तौर पर मिलता है और योजना का पैसा सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. पर ध्यान रहे कि इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलता है जिनकी ई केवाईसी पूरी हो चुकी है. जी हां जिन किसानों ने ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है सिर्फ उन्हें ही किसान सम्मन निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
जो किसान अभी तक ई केवाईसी नहीं करवा रहे हैं वह योजना से वंचित रह सकते हैं. ऐसे में योजना का लाभ पाने के लिए सभी किसानों को ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरा करना अनिवार्य है. अगर आप भी एक किसान है और आपने अभी तक इ केवाईसी नहीं करवाया है तो परेशान ना हो. हम आपके यहां पर पूरी जानकारी दे रहे हैं कि आप किस प्रकार ई केवाईसी करवा सकते हैं और योजना का लाभ ले सकते हैं.
किसान इस प्रकार कर सकते हैं ई केवाईसी
- ई केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in (pm kisan.gov.in status)पर जाना होगा.
- इसके बाद यहां आपको “Farmer’s Corner” सेक्शन में जाना होगा.
- अब आपको e-KYC (पीएम किसान स्टेटस) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब अपना आधार नंबर डालना होगा और GET OTP पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा.
- आपकों वही मोबाइल नंबर देना होगा जो आपने आधार कार्ड से लिंक करवाया हुआ है.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, आपको इस otp कों दर्ज करना होगा.
- अब आपको यह ओटीपी वेबसाइट के बॉक्स में दर्ज करना होगा जो आपने मोबाइल पर प्राप्त किया है.
- यह एक सुरक्षित तरीका है जिससे आपकी पहचान सत्यापिइस होती है.
- ओटीपी को सफलतापूर्वक दर्ज करने के बाद, आपको नीचे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आपकी ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- ई-केवाईसी पूरी होने के बाद, आप आसानी से PM किसान योजना की किस्त को प्राप्त कर पाएंगे.
18वी क़िस्त कब होगी जारी
जल्द करवा ले अपना ई केवाईसी
किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक 4 महीने में योजना का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है. ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप भी किस्त का पैसा प्राप्त कर पाएंगे और योजना के लाभर्थी होंगे. अगर आपने ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की तो आप योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं. ऐसे में अनिवार्य है कि आप जल्द से जल्द अपना ई केवाईसी करवा ले ताकि आपको योजना का पैसा मिल सके. हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया से आप आसानी से ई केवाईसी करवा सकते हैं.