PM Free Silai Machine Yojana 2024: आज के इस वर्तमान दौर में महिलाएं किसी भी रूप में पुरुषों से पीछे नहीं है. महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. अभी भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर महिलाओं को सही तरीके से मौका नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार समय-समय पर कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है. आज हम सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही एक ऐसे ही महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बात कर रहे हैं.
महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर
इस योजना के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं. इस योजना को शुरू करने का पीछे का लक्ष्य ही है कि महिलाओं को सशक्त में आत्मनिर्भर बनाया जा सके. हर महिला चाहती हैं कि उसे किसी पर भी निर्भर नहीं होना पड़े. इसके लिए सरकार भी आपकी मदद कर रहे हैं. जी हां आपको बता दें कि सरकार की तरफ से फ्री सिलाई मशीन योजना चलाई जा रही है जिसके तहत आपको फ्री में सिलाई मशीन मिलेगी. आप सरकार की इस योजना के तहत फ्री में सिलाई मशीन प्राप्त कर सकती हैं और चाहे तो अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.
घर बैठ कर सकती हैं अच्छी कमाई
एक बार अगर अपने ट्रेनिंग प्राप्त करके सिलाई मशीन से काम करना शुरू कर दिया तो अपने आप महिलाएं आपके पास कपड़े सिलवाने आएंगे जिससे आपको अच्छी खासी कमाई होगी. सरकार की यह योजना वास्तव में ही महिलाओं के उत्थान के लिए एक शानदार पहल है. इस योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आर्थिक वर्ग के कमजोर महिलाओं को लाभ प्रदान करने के लिए की गई है.
इस योजना के अंतर्गत हर राज्य में 50,000 से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन का लाभ दिया जाएगा. अगर आप काम के लिए बाहर नहीं जा सकती तो आप इस योजना का लाभ लेकर घर बैठे भी कमाई कर सकती हैं. सरकार की इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में दिया जाएगा.
हरियाणा फ्री सिलाई मशीन योजना
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी महिला भारत की मूल निवासी होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाली महिला की आयु 20 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है.
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला के पति की आय ₹12000 से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ सिर्फ देश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को ही मिलेगा.
- देश की विधवा एवं विकलांग महिलाएं भी इस योजना में आवेदन कर सकती है.
फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- सामुदायिक प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- अगर महिला विधवा है तो उसका निराश्रित विधवा प्रमाण पत्र
- अगर आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र
इस प्रकार करें योजना में आवेदन
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट के जरिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
- अब आपको अपने आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकालना होगा.
- अब आपको आवेदन फार्म में मांगी गई सारी जानकारी सावधानी पूर्वक दर्ज करनी होगी तथा सभी संबंधी दस्तावेज इसके साथ लगाने होंगे.
- इसके बाद आपको अपना आवेदन फार्म संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करवाना होगा.
- वहां के अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी तथा इसे सही पाए जाने पर आपका आवेदन मान्य हो जाएगा.
प्रधानमंत्री फ्री बिजली योजना