PM Free Mobile Yojana: हमारे देश को आधुनिकरण और डिजिटलाइजेशन से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. आज का दौर टेक्नोलॉजी का दौर है ऐसे में हर किसी को टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है. हमारा देश भी डिजिटल इंडिया बनने की यात्रा पर सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है. इसके लिए केंद्रीय और राज्य सरकारों ने लगभग सभी सरकारी सेवाओं को डिजिटल बना दिया है.
फ्री में दिए जाएंगे मोबाइल फोन
राजस्थान सरकार ने हाल ही में डिजिटल इंडिया से जुड़ने के लिए Free Mobile Yojana 2024 की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के जरिये राज्य की चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को मुफ्त में मोबाइल फोन प्रदान किए जाएंगे. ऐसा इसलिए क़्यूँकि डिजिटल भारत से जुड़ने के लिए स्मार्ट फोन चाहिए होता है. इसके तहत राज्य की चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को मोबाइल फोन फ्री में वितरित किए जाएंगे. सरकार की इस योजना के तहत राजस्थान की महिलाएं मुफ्त मोबाइल फोन पा सकती है. अगर आप अभी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं और इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहें.
फोन के साथ-साथ इंटरनेट डाटा भी मिलेगा फ्री
इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना भी कहा जाता है. 1 करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि मोबाइल फोन के साथ-साथ आपको 3 साल के लिए डाटा भी मुफ्त में मिलेगा. ई मित्र के माध्यम से जिला और ब्लॉक स्तर पर लाभार्थी महिलाओं को मोबाइल फोन प्रदान किए जाएंगे. मोबाइल लेने के लिए लाभार्थी महिला को अपना e-KYC करवाना होगा. इन मोबाइलों को एयरटेल, जियो और रिलायंस जैसी लोकप्रिय कंपनियों की इंटरनेट सेवाओं से कनेक्ट किया जाएगा.
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना
फ्री मोबाइल योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक महिला राजस्थान की स्थायी निवासी होनी चाहिए.
- राजकीय स्कूलों में कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाली छात्राएं भी इस योजना के लिए पात्र होंगी.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए केवल जन आधार कार्ड धारक और चिरंजीवी परिवार की मुखिया महिलाएं पात्र होगी.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जन आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एड्रेस प्रूफ
- राशन कार्ड
- चिरंजीवी कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- 18 साल से कम उम्र की लड़की हैं, तो महिला मुखिया का जन आधार
- स्कूली छात्राओं का अपना स्कूल आईडी कार्ड
- एकल या विधवा महिलाओं के लिए, पेंशन पीपीओ नंबर
किस प्रकार करें प्रधानमंत्री फ्री मोबाइल योजना में रजिस्ट्रेशन
- फ्री मोबाइल योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद वेबसाइट का होमपेज आपके सामने ओपन हो जाएगा.
- वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन की प्रगति पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको एक नया पेज नज़र आएगा जहां आपकों जन आधार नंबर दर्ज होगा.
- इसके बाद आपको Search क़े विकल्प कों चुनना होगा.
- अब आपको स्क्रीन पर आपके पिता का नाम, आपका नाम, एलिजिबिलिटी स्टेटस आदि दिखेंगे.
- अगर आपकी योग्यता स्थिति में YES लिखा हुआ है, तो आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे.
कैसे चेक करें फ्री मोबाइल योजना लिस्ट
- योजना की लिस्ट चेक करने के लिए आपको जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इस पर क्लिक करते ही वेबसाइट का होमपेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- आपको अब Indira Gandhi Smartphone Yojana की पात्रता के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां अपनी योजना का चयन करने के लिए आपको अपना जन आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगर आपकी एलिजिबिलिटी स्टेटस के सामने “यस” का ऑप्शन आ रहा है तो आप इस योजना से लाभ ले पाएंगे. अन्यथा आपको फिर से आवेदन करना होगा.
- इसके बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी जानकारी देख सकते है.
अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी
I continew my study in online so please give me mobile .
Ji sir mobile chaiye
Sir iam a student class X sir muje padhne ke liye ek laptop chahiye tha
Ji sir mobile cahiye study ke liye
Hi sir mobile chahiye study ke liye
Samsung Ultra mobile
Ha chahiye study ke liye
Mobile phone📱📱📱📱📱📱📱📱📱📱📱📱📱📱📱📱📱📱📱
Sir please help me
Muje padai karne me dikat aa rahi h
Hi sir hamko bhi chahiye mobile 📱
Ji sir hamko bhi chahiye mobile 📱📱📱📱📱📱📱📱📱📱📱📱📱
Ji sir hamko bhi chahiye mobile 📱📱📱📱📱📱📱📱
Please help me Sir Mobile chahiye study ke liye
Education parpose
Nah mila hi
Ha mujhe bhi chahiye study ke liye kyuki ek hi phone ye
Give me phone
Urgently need a mobile Phone for study
Hii sir mobile phone jarurt hai sir please