PM Awas Yojana 2024: ऐसे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत करते हैं और जिनके सर पर छत नहीं है उनके लिए सरकार एक योजना लेकर आई है. हम सरकार की जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं इसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना है. इस योजना के तहत सरकार गरीब लोगों को आवास के लिए आर्थिक राशि उपलब्ध करवा रही है. अगर आप अभी भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इसके तहत आवेदन करना चाहते हैं तो हमारी यह खबर जरूर देखें. आज हम आपके लिए इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी लेकर आए हैं जिसके जरिए आप आसानी से योजना का लाभ उठा पाएंगे.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलती है आर्थिक सहायता
इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को अपने घर के निर्माण एवं मरम्मत के लिए 2.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देती है. जिन नागरिकों के पास खुद के रहने के लिए पक्का मकान नहीं है या फिर कच्चे मकान में जीवन बिता रहे हैं, वह सभी नागरिक पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा कर 2.50 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं. योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लाभार्थी परिवारों को आवेदन फार्म जमा करना होगा इसके बाद उन्हें योजना का लाभ मिलेगा.
इस प्रकार मिलता है योजना का लाभ
पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी परिवार को पक्का मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए दिए जाते हैं. वहीं इस योजना में शहरी क्षेत्र के लाभार्थी परिवार पक्का मकान निर्माण बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है. सरकार द्वारा योजना की आर्थिक राशि सीधे बैंक के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए भारत का मूल निवासी नागरिक होना चाहिए.
- आवेदन फार्म जमा करने वाले नागरिक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
- आवेदन फार्म जमा करने वाले व्यक्ति का परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए.
- लाभार्थी व्यक्ति पहले से किसी अन्य आवास योजना का लाभ नहीं लेता हो.
- आवेदन फॉर्म जमा करने वाले व्यक्ति के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए.
- बैंक खाता डीबीटी एक्टिव होना चाहिए.
- आवेदन फार्म जमा करने वाले व्यक्ति के पास पक्का मकान निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध होना चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
पीएम आवास योजना 2024 में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने जरूरी है: –
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- बैंक पासबुक
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- खाली प्लॉट एवं ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध पट्टे का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री फ्री शौचालय योजना
योजना में किस प्रकार कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपको वेबसाइट के मेन पर दिखाई दे रहे ऑनलाइन आवेदन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आवेदन फार्म में मांगी जा रही जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा.
- अब अपने राज्य अपने जिले एवं अपनी तहसील और अंत में अपने ग्रामीण क्षेत्र का चयन करना होगा.
- अब योजना से जुड़े जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करना होगा.
- अब आवेदन फार्म का प्रिंटआउट निकाल कर इसे अपने नजदीकी ग्राम पंचायत जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर जमा करना होगा.
- इस प्रकार से आप ऊपर बताये गए स्टेप्स से प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.