PM AICTE Free Laptop Yojana: युवा ही हमारे देश का आधार है. युवा जितने अच्छे से विकसित होंगे हमारा देश भी उतना ही आगे बढ़ेगा. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार विधार्थियो के उज्ज्वल भविष्य के लिए कई योजनाएं शुरू करती रहती है. आज हम सरकार की ऐसी ही एक योजना के बारे में बात कर रहे हैं. सरकार की इस योजना का नाम AICTE Free Laptop Yojana है. इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार विधार्थियो को नि:शुल्क लैपटॉप देने जा रही है ताकि वह तकनीकी और डिजिटल शिक्षा क्षेत्र मे आगे बढ़ सके.
सरकार प्रदान कर रही फ्री में लैपटॉप
इस योजना को क्रियान्वित करने के पीछे एक ही उद्देश्य डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है. AICTE Free Laptop Yojana का लक्ष्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये कई तकनिकों को जानने के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाना है. योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आज के दौर में आधुनिक उपकरणों की काफी मांग है. इनकी मदद से कई काम किए जाते हैं.
युवाओं के लिए की गई शानदार पहल
इसी को देखते हुए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की तरफ से फ्री लैपटॉप योजना शुरू की गई है. डिजिटल और तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए यह एक शानदार पहल है. इस योजना की शुरुआत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत की गई है जिसके अंतर्गत कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लाभ दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री फ्री मोबाइल योजना
योजना के लिए आवश्यक पात्रता
- इस योजना मे आवेदन करने के लिए छात्र का भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
- इस योजना मे सिर्फ IIT द्वारा प्रमाणित किए गए कॉलेज मे पढ़ने वाले छात्र ही आवेदन करने क़े योग्य होंगे.
- B Tech, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर या औधोगिक क्षेत्र मे डिप्लोमा कर रहे छात्र ही इस योजना मे आवेदन कर पाएंगे.
- इस योजना मे आवेदन करने वाले आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
- इस योजना के लिए सभी जाति वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते हैं.
- कंप्यूटर कोर्स कर रहे, या पहले ही कर लेने वाले छात्र भी इस योजना के तहत आवेदन भेज सकते हैं.
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- कॉलेज आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज़
- यदि छात्र विकलांग हो तो विकलांगता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासवर्ड साइज़ फोटो
इस प्रकार करें योजना में आवेदन
- फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद AICTE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपको होम पेज़ पर सर्च के ऑप्शन पर जाना होगा.
- अब सर्च बार मे आपको ‘AICTE Free Laptop Yojana’ सर्च करना होगा.
- अब आपके सामने इस योजना का लिंक आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- अब आपको आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सारी जानकारी दर्ज करनी होंगी.
- इसके बाद आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजो को अपलोड करना होगा.
- लास्ट मे आपको ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक कर देना होगा.
- इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.
Mee gar par padai karta hu
Mee gar par padai karta hu
Sir muje bi chaiye laptop
Laptop 💻
Sir muje bi chaiye
Yuvraj
M ghar pur self study karta hu
Mee ghar par padai karati hu
Bhai hamko bhi batana n bhai
Mai laptop kar do bhai dena
Mere ko padhai karne me dikat a
te hai muje be je yojna chihe
Dikkat h to padai chord de
Computer
Mujhe laptop ki jarurat hai jisse mai laptop chlana seekh saku aur ghar baithe kaam kar saku padhai kar saku
Sir mujhe leptop ki jarurat h m gar par padai karta hu ramkumar mo n 9690754347
Please laptop💻
Sir mujhe leptop ki jarurat hai m gar par padai karta hu Krishna 9350570860
Panipat haryana
Sir mujhe leptop ki jarurat hai m gar par padai karta hu Krishna 9350570860
I need a laptop
Sir I need laptop for my studies
Muje leptop ki bahut jarur he sir
I am Indian
Please give me laptop
Halp me
Sir mug he Ghar PS para I Karna ha
Hi
Form fill online
Sir maine admission liya hai polytechnic College mai computer engineering ki branch se kya mujhe mil sakta hai