Pardhanmantri Internship Yojana: युवाओं के लिए शुरू हुई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pardhanmantri Internship Yojana: हमारे देश में बेरोजगारी बहुत ज्यादा हो चुकी है. बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के चलते सरकार द्वारा एक योजना शुरू की गई है जिससे युवाओं को रोजगार मिल पाएगा. जी हाँ आपको बता दे कि सरकार पढ़े लिखे युवाओं के लिए एक नई योजना लेकर आई है. हम सरकार की जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना है. अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इसके जरिए रोजगार पाना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे. हम आपको यहां पर योजना से जुड़े हुए सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.

युवाओं के लिए शुरू हुई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इस योजना का उद्देश्य पांच साल की अवधि में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध करवाना है. इनमें गैस, तेल और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे ज्यादा अवसर उपलब्ध हो रहें हैं. इसके बाद ट्रैवल्स और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में इंटर्नशिप के मौके बन रहें हैं. आवेदकों को ध्यान रखना होगा कि एक उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा 5 इंटर्नशिप ऑप्शन चुनकर आवेदन कर सकता है.

योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

योजना के तहत आवेदन शुरू हो चुके है और योग्य उम्मीदवार pminternship.mca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस योजना के तहत इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को हर महीने 5000 रुपये प्रदान किये जाएंगे. केंद्र सरकार की इस पहल का लक्ष्य युवाओं को रोजगार के योग्य बनाना है. फिलहाल प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हुई है. इस स्कीम का प्रस्ताव वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में पेश किया था. इस सुझाव के बाद योजना को लागू किया गया है.

आवेदन के बाद जारी की जाएगी चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट

सभी उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर 2024 है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं वह समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कर ले. 26 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन के बाद 27 अक्टूबर से चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी. अंतिम सूची  7 नवंबर को जारी की जाएगी. इसके बाद 8 से 25 नवंबर तक ऑफर लेटर भेजे जाएंगे और 02 दिसंबर 2024 से चयनित उम्मीदवारों की कंपनियों में इंटरनशिप शुरू हो जाएगी.

वर्क फ्रॉम होम योजना फॉर्म

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए 12वीं के बाद ऑनलाइन या डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं.
  • योजना के लिए आवेदकों की उम्र 21 से 24 वर्ष की बीच ही होनी चाहिए.
  • 24 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे.
  • जिन युवाओं के परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा है या परिवार का कोई सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी करता है या IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे बड़े संस्थानों से ग्रेजुएशन किया है तो वे ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे.

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो

किस प्रकार मिलता है योजना का लाभ

योजना में इंटर्नशिप ‘जॉइन’ के लिए एकमुश्त 5,000 रुपये की मदद दी जाएगी और उसके बाद एक साल तक हर माह 5 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. बता दें कि यह इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी. सरकारी सूत्रों के मुताबिक वर्तमान वित्त वर्ष में 1.25 लाख इंटर्नशिप के मौके उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गई है.

अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon