NPS Vatsalya Yojana: हमारे देश में समय-समय पर नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं. इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे सरकार का लक्ष्य यही है कि आम जनता तक सभी लाभ पहुंच सके. इसी कड़ी में सरकार द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है. इस योजना का नाम एनपीएस वात्सल्य योजना है. इस योजना के तहत भी आपको विभिन्न प्रकार के लाभ उपलब्ध करवाए जाएंगे. अगर आप इस योजना से जुड़ी हुई सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे.
योजना को अच्छे ढंग से समझने के लिए जारी की गई बुकलेट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Yojana) को पेश किया है. इस स्कीम को बच्चों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए संचालित की गई है. इस नई योजना में इन्वेस्ट करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही आप सब इस योजना को बेहतर तरीके से समझ पाये इसके लिए एक बुकलेट भी जारी की गयी है. इस स्कीम के तहत नाबालिग सब्सक्राइबर्स को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) कार्ड प्रदान जाएंगे. यह एनपीएस की तरह ही काम करता है, जो लोगों को उनके करियर के दौरान योगदान देकर रिटायरमेंट फंड बनाने में हेल्प करता है.
एनपीएस वात्सल्य योजना राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का विस्तारित रूप
NPS वात्सल्य योजना, राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का एक बड़ा रूप है. इस स्कीम के तहत बच्चों की आर्थिक स्थिति को शक्ति प्रदान करने के लिए सरकार की तरफ से एक अहम पहल की गयी है. सरकार ने निवेश के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी लॉन्च कर दिया है. जिसके जरिये आप अपने बच्चे का एनपीएस अकाउंट खोल सकते है. वात्सल्य योजना के तहत माता-पिता को अपने बच्चे के पेंशन फंड में योगदान करने की अनुमति दी जाती है. जो उन्हें भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा देती है. इसकी घोषणा 2024-25 के केंद्रीय बजट के दौरान की गई है.
LIC कन्यदान योजना आवेदन फॉर्म
एनपीएस वात्सल्य योजना के लिए जरूरी पात्रता
- यह योजना नाबालिग बच्चों यानी कि जिन बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम है उनके लिए है.
- माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के लिए NPS वत्सल्या अकाउंट खोल सकते हैं और उसका मैनेजमेंट कर सकते हैं.
- यह योजना उन भारतीय नागरिकों के लिए है जो अपने बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं.
योजना के लिए जरूरी कागजात
- अभिभावक का पहचान का प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
- पते का प्रमाण (कोई भी आधिकारिक दस्तावेज़ जो वर्तमान पते की पुष्टि करता है)
- नाबालिग के आयु का प्रमाण पत्र
- नाबालिग का पहचान प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटो
किस प्रकार करें एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत आवेदन
- एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको enps.nsdl.com पोर्टल पर विजिट करना होगा.
- अब यहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- पंजीकरण करने के लिए पैन नंबर, आधार कार्ड या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके जानकारी दर्ज करनी होंगी.
- अब आपको बैंक से केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको स्थायी रिटायरमेंट खाता संख्या (PRAN) दी जाएगी.
- अब आप न्यूनतम ₹1000 की जमा राशि के साथ अपना अकाउंट शुरू कर सकते हैं.