Nikon Scholarship Yojana: निकॉन इंडिया की तरफ से स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी शुरूआत की गई है. निकॉन इंडिया ने एक बहुत ही शानदार पहल की है जिसके जरिये विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. निकॉन इंडिया की इस नई योजना का नाम निकॉन स्कॉलरशिप योजना है. इस योजना का प्रमुख उद्देश्य उन छात्रों की सहायता करना है जो 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और फोटोग्राफी में अपना करियर बनाना चाहते हैं. यह स्कीम विशेष तौर पर उन छात्रों के लिए शुरू की गई है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.
योजना के तहत मिलती है 1 लाख की छात्रवृति
जो विद्यार्थी फोटोग्राफी कोर्स करना चाहता है पर पैसों की कमी की वजह से अपने सपने पूरे नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए यह योजना वरदान जैसी है. इस स्कीम के तहत, निकॉन इंडिया द्वारा सेलेक्ट किये गए छात्रों को 1 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. यह राशि छात्रों के लिए बहुत कारगर साबित हो सकती है क्योंकि इससे वे अपनी फीस और अन्य खर्चे आसानी से वहन सकते हैं. इस प्रकार की सहायता से कई प्रतिभाशाली छात्र अपने सपनों को साकार कर पाएंगे और देश के लिए अच्छे फोटोग्राफर बन सकेंगे और अपना करियर बना पाएंगे.
इमेजिंग और ऑप्टिक्स के फील्ड में बना सकते है करियर
निकॉन स्कॉलरशिप योजना 2024-25 के लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. यह स्कीम निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से चलाई जा रही है, जो कि इमेजिंग और ऑप्टिक्स के फील्ड में दुनिया की अग्रणी कंपनियों में से एक है. इस स्कीम का लक्ष्य समाज के कमजोर वर्ग के छात्रों को फोटोग्राफी से जुड़े कोर्स करने में हेल्प करना है. इस योजना के अंतर्गत , छात्रों को 1 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. यह रकम सीधे स्टूडेंट्स के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. इस पैसे का उपयोग छात्र द्वारा अपनी कोर्स फीस, किताबें खरीदने और अन्य पढ़ाई से जुड़े खर्चों के लिए किया जा सकता है.
एयरटेल लैपटॉप स्कॉलरशिप योजना
योजना के लिए जरूरी पात्रता
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है.
- विद्यार्थी ने फोटोग्राफी से जुड़े किसी कोर्स में दाखिला लिया हो, जिसकी अवधि कम से कम 3 महीने होनी चाहिए.
- स्टूडेंट के परिवार की सालाना आय 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
- निकॉन इंडिया या बडी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- 12वीं की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र (फॉर्म 16A/BPL सर्टिफिकेट/सैलरी स्लिप)
- कॉलेज का आईडी कार्ड या एडमिशन प्रूफ
- बैंक पासबुक की कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
किस प्रकार योजना के तहत आवेदन
- योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां आने के बाद “Apply Now” बटन पर क्लिक करना होगा.
- यदि आपका अकाउंट नहीं है तो पहले रजिस्टर करना होगा.
- इसके बाद लॉगिन करना होगा और आवेदन फॉर्म भरना होगा.
- आवेदन फार्म में सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होंगी.
- इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- अंत में आपको अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना होगा.
- इस प्रकार से आप निकॉन स्कॉलरशिप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।