Namo Drone Didi Yojana 2025: हमारे देश में विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए भी एक योजना शुरू की गई है. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का नाम नमो ड्रोन दीदी योजना 2025 है. महिलाओं के लिए इस योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से की गई है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा महिलाओं को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं. अगर आपको इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो हमारे साथ बने रहे. हम आपको योजना से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.
क्या है ड्रोन दीदी योजना
सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत 15,000 स्वयं सहायता समूहों को कृषि क्षेत्र में ड्रोन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. यह ड्रोन किराए पर दिया जाएगा और उर्वरकों का छिड़काव करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा. यानी कि इस योजना का लाभ लेकर आप पेट्रोल प्राप्त कर सकते हैं और इसके माध्यम से अपनी फसलों पर उर्वरकों का छिड़काव कर सकते है. इस योजना के तहत किसानों को काफी लाभ होगा और उनका काम जल्दी हो पाएगा.
महिला को मिलेगा ₹15000 वेतन
2023-24 और 2025-26 के दौरान, इस नमो ड्रोन दीदी योजना 2025 के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन दिए जायेंगे. इसके अतिरिक्त , महिला ड्रोन पायलट को मानदेय भी दिया जाएगा और महिला ड्रोन सखियों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी. केंद्रीय मंत्रीमंडल की यह स्कीम महिलाओं को कृषि सेक्टर में सशक्तिकरण के लिए एक अहम कदम है. 28 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘ड्रोन दीदी योजना’ की शुरुआत की थी.
15 गांव को मिलाकर तैयार किया जाएगा एक क्लस्टर
ड्रोन दीदी योजना’ के अंतर्गत करीबन 10 से 15 गांवों का एक क्लस्टर तैयार किया जाएगा, जहां पर एक महिला पायलट को ड्रोन का नियोजन किया जाएगा. इस स्कीम के तहत, एक महिला को ‘ड्रोन सखी’ चयनित किया जाएगा, जिसे 15 दिनों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसके साथ ही, महिला पायलट को हर महीने 15000 रुपये का वेतन दिया जाएगा.
दो भागों में होगी ट्रेनिंग
योजना के तहत दो हिस्सों में ट्रेनिंग दी जाएगी.जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह के एक सदस्य को पंच दिवसीय ड्रोन पायलट ट्रेनिंग दी जाएगी, और उन्हें कृषि उद्देश्यों के लिए पोषक तत्वों और कीटनाशकों के लिए दस दिवसीय अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे इस सारी प्रकिया को सरलता से समझ पाए.
नमो ड्रोन दीदी योजना 2025 के विभिन्न फीचर्स
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिला स्वयं सहायता समूह ड्रोन कार्यक्रम को शुरू किया है.
- इस स्कीम के तहत 15000 महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन दिए जायेंगे.
- यह ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ एसएचजी की महिलाओं को जीविका और व्यवसाय में स्थायी सहायता प्रदान करेगी. जिससे उन्हें हर साल कम से कम एक लाख रुपये की अतिरिक्त आय आसानी सें मिलेगी.
- केंद्र सरकार ड्रोन खरीदने वाली महिला स्वयं सहायता समूह को 80% प्रतिशत की लागत, या 8 लाख रुपये तक प्रदान करेगी.
- इस प्रोग्राम में महिला ड्रोन पायलट को भी 15 दिनो की ट्रेनिंग दी जाएगी.
- महिला Self Help Group Drone Scheme में चुनी गई ड्रोन पायलट को हर महीने 15,000 रुपये का मानदेय भी दिया जाएगा.
- किसान इस योजना के जरिये स्वयं सहायता समूह से ड्रोन किराए पर ले सकेंगे, जिससे उन्हें दवाइयों के छिड़काव मे भी आसानी मिलेगी.
- यह ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ किसानों को कृषि में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करने में सहायता करेगी.
1 thought on “Namo Drone Didi Yojana 2025: महिला को मिलेगा ₹15000 वेतन दो भागों में होगी ट्रेनिंग”