Mukhymantri Sahara Yojana: हमारे देश में विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. इन योजनाओं को संचालित करने के पीछे सरकार का यही लक्ष्य है कि आम जनता को हर संभव सहायता मिल पाए. आज हम सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में बात कर रहे हैं जिसके तहत आपको आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम मुख्यमंत्री सहारा योजना है. इस योजना के तहत उन रोगियों की मदद की जाती है जो लंबे समय से किसी बीमारी का उपचार करवा रहे हैं.
इस दौरान होने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री सहारा योजना का लाभ दिया जाता है. अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे. हम आपको योजना के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं ताकि आप भविष्य का लाभ उठा पाए.
गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए शुरू हुई मुख्यमंत्री सहारा योजना
मुख्यमंत्री सहारा योजना, आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को हर महीने 3,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का एक कार्यक्रम है. इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को इलाज के लिए हर महीने वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. ऐसे में उनके लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है. इस स्कीम के तहत, पार्किंसन, घातक कैंसर, पक्षाघात, मांसपेशीय दुर्विकास, हीमोफ़िलिया, और थैलेसीमिया जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है.
साल 2020 में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई थी योजना
मुख्य तौर पर यह योजना हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की गई है. इस योजना को साल 2020 में शुरू किया गया था. बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें कई गंभीर बीमारियां है. आर्थिक रूप से सक्षम न होने के कारण यह लोग अपने बीमारियों का इलाज अच्छी तरह से नहीं करवा पाते हैं. ऐसे में इन्हें लाभ देने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सहारा योजना को शुरू किया गया है. ऐसे में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को बीमारी के इलाज में मदद करने के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त है.
- योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए.
- योजना का लाभ लेने के लिए आपके परिवार की सालाना आय चार लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंधित होना चाहिए.
मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बीमारी का प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
किस प्रकार कर सकते हैं योजना में आवेदन
- मुख्यमंत्री सहारा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां आने के बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- अब आपका आधार नंबर वेरीफाई किया जाएगा.
- वेरिफिकेशन के बाद आपको अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- सबमिट करने के बाद आपको एक पावटी नंबर दिया जाएगा. इसकी मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं.
- अब स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आपके आवेदन की जांच की जाएगी.
- जो भी लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए योग्य होंगे उन्हें एसएमएस के द्वारा जानकारी दे दी जाएगी.
- लाभार्थियों को हर महीने ₹3000 की आर्थिक सहायता उनके खाते में उपलब्ध करवाई जाएगी.