Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar: वर्तमान समय में लड़कियों की स्थिति में काफी सुधार आया है लेकिन कुछ जगह अभी भी वही हालात है. अभी भी देश के कुछ हिस्से हैं जहां पर बेटियों के जन्म को अच्छा नहीं माना जाता और हर कोई चाहता है कि उनके घर पर लड़का ही जन्म ले. ऐसे में सरकार बेटियों के लिए समय-समय पर नई-नई योजनाएं पेश करती रहती है ताकि उनके उत्थान हो सके तथा उनका भविष्य उज्जवल बन पाए. इसी क्रम में बिहार सरकार द्वारा बेटियों के लिए एक योजना शुरू की गई है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है.
गरीब परिवारों की बेटियों को शिक्षा क़े लिए मिलती है वित्तीय सहायता
इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से गरीब घर की लड़कियों को उनकी शिक्षा में मदद प्रदान करना है. यह योजना लड़कियों को जन्म से लेकर स्नातक होने तक वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाती है, जिससे उनकी शैक्षिक यात्रा के दौरान लगातार सहायता सुनिश्चित होती है. स्नातक छात्रों को इस योजना के तहत 50,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं. ऐसे में लड़कियों के लिए यह एक सराहनीय पहल है. योजना क़े तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता लड़कियों को शिक्षा तक पहुंच की सुविधा देती है और उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है. यह योजना उन्हें सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिससे उनके समग्र विकास में योगदान मिलता है.
साल 2018 में शुरू की गई थी योजना
बिहार सरकार द्वारा यह योजना 2018 में शुरू की गई जिसका उद्देश्य राज्य में लड़कियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का उत्थान करना है. लगभग 1.50 करोड़ लड़कियाँ इसका लाभ पाने की पात्र होगी. यह योजना लड़कियों की शिक्षा के लिए जन्म से लेकर स्नातक होने तक किश्तों में वित्तीय सहायता देती है. स्नातक होने पर लड़कियों को प्रोत्साहन के रूप में 50,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं. मार्च 2023 तक लगभग 1,33,000 स्नातक लड़कियों ने इस योजना का लाभ लिया है. राज्य सरकार ने इसके लिए शिक्षा विभाग को 150 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.
फ्री कोचिंग योजना फॉर्म 2024
योजना के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- आवेदक का एक महिला छात्र होना अनिवार्य है.
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक ने इंटरमीडिएट परीक्षा पास की होनी चाहिए.
- आवेदक ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी हासिल की हो.
- छात्र को आगे की शिक्षा के लिए अध्यनरत होना चाहिए.
- छात्र को राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान में नामांकित होना अनिवार्य है.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक छात्र का आधार कार्ड
- इंटरमीडिएट पास की मार्कशीट
- इंटरमीडिएट एडमिट कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- इनकम सर्टिफिकेट
- कास्ट सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- आधार विवरण
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज की तस्वीर
इस प्रकार करें आवेदन
- योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाना होगा.
- अब इंटर 2024 छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना होगा (वर्ष 2024 में पास सिर्फ गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए आवेदन क़े विकल्प पर क्लिक करना होगा)
- अगले पेज पर “Students Click Here To Apply” पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर सारी जानकारी दर्ज करनी होंगी.
- फॉर्म पूरा भरने के बाद “सबमिट” पर क्लिक करना होगा.
- इसे सबमिट करने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिए जाएंगे.
- आवेदन पत्र तक पहुंचने के लिए दोबारा लॉग इन करना होगा.
- अब आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरना होगा.
- अब सभी आवश्यक दस्तावेजो कों स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- अब सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा तथा अपना आवेदन जमा करना होगा.
- रिकॉर्ड के लिए आवेदन रसीद प्रिंट करके अपने पास रख ले.
- इस प्रकार आप मुक्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.