Mukhyamantri Bal Seva Yojana: कुछ समय पहले हमारे देश में कोरोना महामारी फैल गई थी. कोरोना के कारण बहुत सारे लोगों को अपनी जिंदगी गवानी पड़ी. कोरोना के कारण बहुत सारे बच्चों के सर से उनके मां-बाप का साया उठ गया. ऐसे में सरकार इन अनाथ बच्चों के लिए एक योजना लेकर आई है. आपको बता दे कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान अपने मां-बाप को खोने वाले बच्चों के लिए एक योजना शुरू की गई है. सरकार की इस योजना का नाम मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना है.
हरियाणा सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
हरियाणा सरकार ने कोविड-19 में परिवार के सदस्यों को खोने वाले बच्चों के लिए हरियाणामुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को संचालित किया है. इस योजना के तहत राज्य सरकार महामारी को कम करने और इससे पीड़ित लोगों की मदद के लिए काम कर रही है. हरियाणा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2024 के तहत हरियाणा सरकार ने उन सभी बच्चों के लिए वित्तीय सहायता और अन्य सहायता की घोषणा की है, जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है.
हर महीने मिलेगी ₹2500 की आर्थिक सहायता
हरियाणा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत, ऐसे अनाथ बच्चों की देखभाल करने वाले परिवारों को प्रति माह 2500 रुपये प्रति बच्चा वित्तीय सहायता के रूप में मिलेंगे जिनके माता-पिता का निधन कोरोना संक्रमण के कारण हुआ है. यह आर्थिक सहायता बच्चों को 18 साल की उम्र तक मिलेगी. साथ ही, ऐसे बच्चों के 18 वर्ष की उम्र तक पहुंचने और शिक्षा प्राप्त करने तक अन्य खर्चों के रूप में उनके बैंक खातों में हर साल 12,000 रुपये की राशि जमा की जाएगी. यह पैकेज 18 वर्ष से कम उम्र के उन बच्चों के पुनर्वास और सहायता के लिए मिलेगा.
योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक हरियाणा के मूल निवासी परिवार से होना चाहिए.
- कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चे इस योजना के पात्र होंगे.
- किसी भी सरकारी कर्मचारी के परिवार को योजना के तहत पात्र नहीं माना जाएगा और उन्हें लाभ नहीं मिलेगा.
योजना के लिए जरूरी कागजात
- आवेदक का आधार कार्ड
- परिवार पहचान पत्र
- पते का सबूत
- उम्र का सबूत
- शिक्षा संबंधी दस्तावेज
- माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (डॉक्टर द्वारा लिखित)
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
किस प्रकार करें योजना के तहत आवेदन
अगर आप भी हरियाणा सरकार के इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. हरियाणा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत आवेदन करने के लिए अभी आपको कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी. ऐसा इसलिए क़्यूँकि राज्य सरकार ने इस योजना के लिए घोषणा तो कर दी है मगर इसके आवेदन से जुड़ी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सरकार द्वारा जल्द ही Haryana Mukhyamantri Bal Seva Yojana के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सभी पात्र उम्मीदवार योजना के तहत आवेदन कर पाएंगे और योजना का लाभ उठा पाएंगे.