Msme Loan Yojana: हमें अक्सर हमारे कामों के लिए लोन की जरूरत होती है. अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास पर्याप्त पूंजी होना आवश्यक है. पर अगर आपके पास से पैसे उपलब्ध नहीं है तो आप लोन का सहारा ले सकते हैं. आज हम एक ऐसे ही लोन के बारे में बात कर रहे हैं. इसका नाम माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज (MSME) लोन है. यह एक प्रकार का बिज़नेस लोन है जो बैंकों/ लोन संस्थानों द्वारा व्यक्तियों, SME, MSME और स्टार्ट-अप उद्यमों को दिया जाता है.
क्या है MSME Loan
MSME लोन का इस्तेमाल बिज़नेस के मालिकों और इंटरप्राइज़ेज़ के द्वारा अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए, कैश फ्लो के मैनेजमेंट या व्यवसाय को बढ़ाने के लिए, आदि के लिए किया जाता है. कई लोन संस्थान/ बैंक अपने ग्राहकों को कोलैटरल या किसी भी सिक्योरिटी के बिना SME और MSME लोन उपलब्ध करवाते हैं. अगर आप भी इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारा यह लेख जरूर पढ़ें. हम आपको एमएसएमई लोन योजनाएं व इससे संबंधित अन्य जानकारी प्रदान कर रहें है. अलग-अलग बैंकों द्वारा अलग-अलग ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है.
MSME लोन के लिए जरूरी कागजात
- बिज़नेस प्लान
- पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ एप्लीकेशन फॉर्म
- आवेदक और सह-आवेदकों के केवाईसी दस्तावेज जिनमें पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और यूटिलिटी बिल (टेलीफोन, बिजली) शामिल हैं
- आय प्रमाण पत्र
- बिज़नेस के पते का प्रमाण
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- यदि जरूरी हो तो लाइसेंस, सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन की कॉपी
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित होने का प्रमाण, यदि लागू हो
- लोन संस्थान द्वारा जरूरी कोई अन्य कागजात
प्रधानमंत्री होम लोन योजना
लोन के लिए जरूरी शर्तें
- इस लोन के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल तथा अधिक से अधिक 70 साल होनी चाहिए.
- व्यक्ति, SME, MSMEs, बिज़नेस, महिला उद्यमी, गैर- नौकरीपेशा पेशेवर, SC / ST / OBC श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोग, व्यापारी, कारीगर, रीटेल व्यापारी, सर्विस और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में लगे हुए बिज़नेस लोन के लिए योग्य होंगे.
- प्राइवेट या पब्लिक लिमिटेड, सोल प्रोप्राइटरशिप, पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप कंपनियां लोन लेने के लिए योग्य होंगी.
- आपका पेमेंट रिकॉर्ड तथा फाइनेंशियल स्टेबिलिटी अच्छी होनी चाहिए.
- आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए.
- किसी भी लॉन संस्थान द्वारा आप डिफाल्टर घोषित नहीं हुए हो.
MSME लोन का उद्देश्य
- वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने क़े लिए
- बिज़नेस बढ़ाने के लिए
- कैश फ्लो मैनेज करने के लिए
- नए इक्विपमेंट या मशीनरी खरीदने के लिए
- कच्चे माल, वाहन, इक्विपमेंट, आदि की खरीद के लिए
- इन्वेंट्री स्टॉक करने के लिए
- किराए का भुगतान, वेतन आदि के भुगतान के लिए.
बिना किसी कोलैटरल सिक्योरिटी के मिलता है लोन
MSME Business Loan ग्राहकों की तरफ से उनकी वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने और व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लिया जा सकता है. नए व्यवसाय के लिए जो MSME लोन बैंकों द्वारा दिए जाते हैं, वो अधिकतर अन-सिक्योर्ड बिज़नेस लोन होते हैं, क्योंकि इस प्रकार के लोन के बदले उधारकर्ता से किसी तरह का कोलैटरल/ सिक्योरिटी नहीं दी जाती है. बिना कोलैटरल/ सिक्योरिटी के एमएसएमई बिज़नेस लोन प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर दिए जाते हैं जिनका भुगतान EMI के रूप में आसानी से किया जा सकता है.
कोलैटरल/ सिक्योरिटी-फ्री लोन आमतौर पर शॉर्ट-टर्म लोन होते हैं जिन्हें 12 महीने की अवधि के अंदर चुकाया जा सकता है, और व्यावसायिक आवश्यकताओं के आधार पर ये समय 5 साल का हो सकता है.
I think this is just an tympass
Sab bakwas hai kahi na milta msme loan itne bank ke chakkar lagane padte hai uske bavjood bhi nahi milta
10% commission mangte hai dilwane wale
Aisa ho jae to sab age badheg
e
Kuche nahi milta ha ya sab yojna pata hi nahi ha ki kis k liya nikale gayi ha