Mangla Pashu Bima Yojana: सरकार की तरफ से हमारे देश में समय-समय पर नई-नई योजनाएं क्रियान्वित होती रहती है. इसी कड़ी में सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए एक शानदार योजना शुरू की गई है. यह योजना पशुपालकों के लिए एक बहुत ही अच्छी व लाभकारी योजना होने वाली है. राजस्थान राज्य सरकार की तरफ से 2024-25 की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री मंगल पशु बीमा योजना के लिए ऐलान किया गया है. इस योजना में सभी पशुपालकों को उनके पशुओं के लिए 5 लाख का मुफ़्त बीमा देने का वादा किया गया है.
पशुपालकों के लिए सरकार लाई नई योजना
अगर आप भी पशुपालक है और राजस्थान के निवासी हैं तो इस योजना का लाभ ले सकते हैं. अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो हमारा यह लेख देखें. आज हम आपको इस योजना से जुड़ी हुई सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं कि किस प्रकार योजना में आवेदन किया जा सकता है, आवेदन करने के लिए पात्रता क्या होगी,कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इत्यादि. ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहे.
बजट के दौरान की गई घोषणा
राजस्थान सरकार ने इस साल 8 जुलाई 2024 को अंतरिम बजट पेश किया था तथा इसके बाद 10 जुलाई 2024 को बजट की घोषणा हुई. 2024 के इसी बजट में सरकार ने मुख्यमंत्री मंगला पशु योजना के बारे में भी ऐलान किया है. सरकार ने पूर्व सरकार की कामधेनु बीमा योजना जिसमें सरकार ने प्रति पशु 40 हजार रुपये की घोषणा की थी इस योजना के जरिए इसे आगे बढ़ाया गया है.
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना
गाय, भैंस और ऊंट के लिए दी जाएगी बीमा सहायता
राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणा के दौरान सदन में इस योजना को शुरू करने के बारे में अनाउंसमेंट की. दिया कुमारी ने जानकारी दी कि इस योजना में दुधारू गाय-भैंस के लिए 5-5 लाख रुपये तथा ऊट के लिए 1 लाख रुपए के बीमा की सहायता दी जाएगी. सीएम मंगला पशु बीमा योजना से पशुपालकों को बहुत ज्यादा लाभ होगा. उप मुख्यमंत्री ने पशु बीमा योजना के जरिये ऊंट संरक्षण व विकास के मिशन पर भी फोकस किया. सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में invest के लिए एग्रो प्रोसेसिंग पॉलिसी 2024 को भी लागू करने की बात कही है.
जहरीली घास या पदार्थ खा जाने पर नहीं मिलेगा लाभ
इस योजना में सरकार ने 400 करोड़ रुपए खर्च करके 21 लाख पशुओं का बीमा करने का टारगेट बनाया है. इस योजना में दुधारू गाय या भैंस के लिए 5-5 लाख रुपए का बीमा किया जाएगा.सरकार ने इस योजना के प्रथम चरण में 5-5 लाख भेड़-बकरी तथा 1 लाख ऊंटों का बीमा करने का उद्देश्य निर्धारित किया है. जहरीली घास या पदार्थ खाये जाने पर इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
बकरी पालन लोन योजना
योजना के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के निवासियों को दिया जाएगा.
- योजना का लाभ लेने के लिए आप किसान या पशुपालक होने चाहिए.
- इस योजना में देशी नस्ल की दुधारू गायों का ही बीमा किया जाएगा.
- इस योजना में हर परिवार क़े अधिकतम 2-2 दुधारू पशुओं का ही बीमा होगा.
योजना में आवेदन किस प्रकार करें
अगर आप भी इस योजना में आवेदन करके बीमा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी सिर्फ इस योजना की घोषणा की गई है अभी तक इसके लिए कोई भी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल तैयार किया जाएगा जिस पर जाकर आप सभी आवेदन कर पाएंगे. जैसे ही पोर्टल लॉन्च किया जाएगा आप सभी आवेदन कर सकेंगे.