Manav Kalyan Yojana: हमारे देश में बहुत से गरीब परिवार रहते हैं. ऐसे में इनके उत्थान के लिए सरकार की तरफ से समय-समय पर नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं. इन योजनाओं के पीछे एक ही लक्ष्य होता है कि गरीब परिवारों की स्थिति को सुधारा जा सके. इसी क्रम में गुजरात राज्य में एक नई योजना शुरू की गई है. इस योजना का नाम मानव कल्याण योजना है. इस योजना को साल 1995 में गुजरात सरकार द्वारा शुरू किया गया था.
कम आय वाले लोगों को दिया जाएगा लाभ
जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि इसमें मानव के कल्याण के लिए काम किए जाएंगे. मानव कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी. पिछड़ी जाति और गरीब वर्ग को लाभ देने के लिए इसकी शुरुआत की गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य के जो नागरिक कम पैसे कमाते हैं उन्हें आर्थिक रूप से सहायता दी जाए.
यानी की कम आय वाले नागरिकों जीनमे 28 प्रकार के रोजगार करने वालों लोगों को शामिल किया गया है उन्हें सहारा दिया जा सके. उन इस योजना के माध्यम से गरीब वर्ग के लोग जैसे की फेरीवाले, सब्जी बेचने वाले, बढ़ई, धोबी, मोची आदि को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है.
छोटे व्यवसाईयों को मिलता है योजना का लाभ
गुजरात सरकार की इस योजना को ई-समाज कल्याण पोर्टल पर भी ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है. इस योजना के तहत, सरकार उन व्यक्तियों को उपकरण और साधन देती है जिनकी आय 15,000 रुपये से कम है. इससे वे अपना काम शुरू कर सकते हैं और अपने रोजगार के अवसर भी उतपन्न कर सकते है. पिछड़ी जाति के कारीगर, मजदूर, छोटे विक्रेता आदि इस योजना के तहत पात्र हैं.कम आय वाले नागरिकों को इस योजना के तहत जरूरी उपकरण और टूलकिट दिए जाते हैं.
सरकार फ्री साइकिल योजना
योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता
- इस योजना का लाभ गुजरात के मूल निवासियों को मिलेगा.
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 16 से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए.
- ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थियों को जिला ग्राम विकास की बीपीएल सूची में शामिल किया जाना चाहिए, जिसके लिए उन्हें आय का प्रमाण प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं होगी.
- अगर आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का है, तो उसकी वार्षिक आय 1,20,000/- रुपये से ज्यादा होनी चाहिए.
- शहरी क्षेत्रों के लिए यह सीमा 1,50,000/- रुपये होंगी.
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- राशन कार्ड
- कास्ट सर्टिफिकेट
- आवास प्रमाण पत्र
- व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र
- उम्र के लिए प्रूफ
- स्कोर नंबर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लिए बीपीएल का नमूना या फ़िर शहरी क्षेत्र के लिए सुवर्ण कार्ड कॉपी/आय का नमूना
- नोटरीकृत शपथपत्र
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
किस प्रकार करें आवेदन
- सबसे पहले, गूगल पर “e-Kutir Gujarat” सर्च करना होगा.
- अब कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग आयुक्त की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- अब मेनू बार में “e-Kutir” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद “मानव कल्याण योजना 2024” की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी.
- यदि आपके पास पहले से USER ID और PASSWORD है, तो “LOGIN To PORTAL” पर क्लिक करना होगा.
- यदि पंजीकरण नहीं किया है, तो “New Individual Registration Click Here” पर क्लिक करना होगा.
- अब रजिस्ट्रेशन डीटेल्स जैसे नाम, आधार कार्ड, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- अब “Register” बटन पर क्लिक करक़े और पंजीकरण की पुष्टि करनी होंगी.
- पंजीकरण होने पर आपको User Id मिल जाएगी.
- अब “Login to Portal” पेज पर जाकर User Id, Password और Captcha Code दर्ज करना होगा और “Login” पर क्लिक करना होगा.
- लॉगिन के बाद, “Profile Page” में बाकी जानकारी भरनी होंगी और “Update” पर क्लिक करना होगा.
- अब जानकारी भरने के बाद सेव पर क्लिक करना होगा.
- अब “मानव कल्याण योजना” पर क्लिक करना होगा.
- अब ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. जिसमें Personal Details भरकर “Save & Next” पर क्लिक करना होगा.
- अब आवेदन विवरण जैसे टूलकिट नाम, शैक्षिक योग्यता, तकनीकी विवरण, आय विवरण, व्यवसाय का नाम आदि दर्ज करना होगा और “Save & Next” पर क्लिक करना होगा.
- अब आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल दस्तावेज और बिजनेस एक्सपीरियंस इत्यादि अपलोड करने होंगे.
- इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.