Maiya Samman Yojana 2025: झारखंड राज्य में हाल ही में चुनाव हुए हैं और चुनाव में जीत हासिल करते हुए हेमंत सोरेन की पार्टी एक बार फिर सत्ता में आ चुकी है. हेमंत सोरेन फिर से झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है. सत्ता में आते ही सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड राज्य में महिलाओं के लिए चलाई जा रही मैया सम्मान योजना 2025 के तहत महिलाओं को दी जाने वाली आर्थिक राशि पर मोहर लगा दी है. ऐसे में जल्द ही महिलाओं के लिए योजना का पैसा जारी किया जाएगा.
गुरुवार को हुई कैबिनेट की पहली बैठक
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन की तरफ से गुरुवार शाम प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की पहली बैठक की गई. इस मीटिंग में मंईयां योजना की राशि 2500 रुपए करने सहित आठ प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक के बाद सीएम ने सभी को निर्देशित किया कि मंईयां योजना के लाभुकों को दिसंबर से 2500 रुपए मिलना सुनिश्चित किया जाए. यानी कि अब लाभार्थी महिलाओं को योजना के तहत ₹2500 प्रदान किए जाएंगे. मुख्यंत्री मैया सम्मान योजना का लाभ राज्य की लगभग 45 लाख महिलाओं को प्रदान किया जाएगा.
योजना के तहत अब दिए जाएंगे ₹2500
पहले इस योजना के तहत हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती थी जिसे बढ़ाकर ₹2500 कर दिया गया है. ऐसे में अब महिलाओं को ₹2500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. महिलाओं के लिए यह योजना एक लाभकारी योजना है जिसके तहत वह आत्मनिर्भर बन पाएंगी और उन्हें किसी पर भी निर्भर नहीं होना होगा.झारखंड सरकार द्वारा शुरु की गई मईयां सम्मान योजना लिस्ट का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय सहायता देकर महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देना है. इससे महिलाओं की सामाजिक व आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सकेगा.
मैया सम्मान योजना 2025 का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- झारखण्ड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लिए आवेदन करने के लिए महिलाओ झारखंड राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए.
- इस योजना के तहत केवल महिलाओं को लाभ दिया जाएगा.
- महिला की आयु 21 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- महिला का परिवार अंत्योदय परिवार की श्रेणी मे होना चाहिए.
- आवेदक का सिंगल बैंक खाता होना चाहिए जो आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- आवेदन क्रमांक
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता संख्या.
किस प्रकार चेक करें मैया सम्मान योजना 2025 की लिस्ट
- मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना 2025 लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब होम पेज पर आपको झारखंड मुख्यंत्री मईयां सम्मान योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.
- इसमें आपको झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना जिलेवार लाभार्थी सूचीं के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपने जिले का चयन करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना नाम, आवेदन संख्या, आधार कार्ड संख्या व मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको कैप्चा कोज दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना जिलेवार लाभार्थी सूचीं खुल जाएगी.
- इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है और देख सकते है कि आपका नाम इस लिस्ट मे है या नही.
1 thought on “Maiya Samman Yojana 2025: योजना के तहत अब 45 लाख महिलाओं को दिए जाएंगे ₹2500 महीना”