Mahila Swarnima Yojana: महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सरकार समय-समय पर नए-नए प्रयास कर रही है. इनके लिए सरकार द्वारा कई योजना क्रियान्वित की जा रही है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन पाए और उन्हें किसी और पर आश्रित ना होना पड़े. आज हम सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बात कर रहे हैं जिसके जरिए महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाता है जिससे वह अपने जीवन स्तर को सुधार सकती हैं. आज हम जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम महिला स्वर्णिम योजना है. अगर आप भी इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहती है तो हमारे साथ बनी रहे.
महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए शुरू की योजना
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और छोटे व्यवसाय करने के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय सहायता देने के लिए नई स्वर्णिमा लोन स्कीम की शुरुआत की है. इस योजना के माध्यम से महिला आवेदकों को सरकार 2 लाख रुपये का लोन प्रदान कर रही है. इस लोन पर बहुत कम ब्याज दर लिया जाता है. सरकार ने बताया है कि देशभर की 5 हजार से ज्यादा महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया है. सर्वाधिक महिला आवेदकों की संख्या केरल से रही है.
योजना के तहत महिलाओं को प्रदान किए जाते हैं स्वरोजगार के अवसर
महिलाओं के लिए स्वर्णिमा योजना, महिलाओं के कल्याण के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (NBCFDC) की एक स्कीम है. इस योजना के तहत, पिछड़े वर्ग की महिला उद्यमियों को टर्म लोन उपलब्ध करवाया जाता है. इस योजना का कार्यान्वयन राज्य चैनलाइज़िंग एजेंसी (SCA) द्वारा किया जाता है. महिलाओं के लिए शुरू की गई नई स्वर्णिमा योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा 5% की ब्याज दर पर लोन की राशि देती है.
यदि आप भी एक पिछड़े वर्ग की महिला उद्यमी है तो सरकार की इस योजना का लाभ अवश्य ही उठा सकती हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के तहत महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न प्रदान किए जाते हैं.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- योजना में केवल महिला ही अपना आवेदन भेज सकती है.
- आवेदन करने वाली महिला की आयु 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाली महिला उद्यमी होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाली महिला की कुल वार्षिक पारिवारिक आय ₹300000 से कम होनी चाहिए.
- आवेदक महिला भारत देश की मूल निवासी होनी चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड या पहचान पत्र
- राशन कार्ड प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
महिला स्वर्णिम योजना के तहत किस प्रकार करें रजिस्ट्रेशन
- आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी SCA कार्यालय में जाना होगा.
- वहां जाने के बाद आपको नई स्वर्णिमा योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा.
- इसके बाद आवेदन पत्र में जरूरी जानकारी जैसे व्यवसाय और प्रशिक्षण की जानकारी को भरना होगा.
- इसके बाद नई स्वर्णिमा योजना के आवेदन फॉर्म के साथ अपने जरूरी दस्तावेज लगाने होंगे.
- अब इस आवेदन पत्र को उसी कार्यालय में जाकर जमा करना होगा.
- फिर आपके आवेदन पत्र की समीक्षा की जाएगी और आपको लोन दे दिया जाएगा.