Mahila Awas Yojana: महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं. आज हम आपके लिए सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो विशेष तौर पर महिलाओं के लिए शुरू की गई है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए आवास योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत, जिन लाडली बहनों के पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है उन्हें अब रहने के लिए आवास योजना के तहत पक्का मकान दिया जाएगा.
सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की आवास योजना
ऐसे में जिन महिलाओं के पास अपना घर नहीं है या जो कच्चे मकान में रहती है उन्हें सरकार की इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा और पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाएगी. सरकार की तरफ से महिला आवास योजना शुरू की गई है जिसके तहत महिलाओं को अपना आवास बनाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. अगर आप अभी इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे.
महिला आवास योजना के तहत मिलने वाले विभिन्न लाभ
- महिला आवास योजना के अंतर्गत बहनों को आवास दिया जाएगा.
- योजना के तहत जो बहने कच्चे मकान में रहती हैं उन्हें रहने के लिए पक्का मकान (आवास) दिया जाएगा.
- महिला आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश की महिलाओं को लाभ दिया जाएगा.
- योजना का लाभ लेने के बाद महिलाओं को अपना आवास उपलब्ध होगा.
- योजना के तहत महिलाओं को 25000 की आर्थिक सहायता डीबीटी माध्यम से प्रदान की जाएगी.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी योग्यता
- यह योजना विशेष तौर पर महिलाओं के लिए शुरू की गई है.
- योजना के तहत मध्य प्रदेश राज्य की महिलाओं को लाभ मिलेगा.
- इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को मिलेगा जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है.
- योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक महिला के परिवार की आय ढाई लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
- आवेदक महिला के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
- आवेदक महिला के परिवार का कोई भी सदस्य करदाता नहीं होना चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- राशन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- आय प्रमाण पत्र
- स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
किस प्रकार कर सकते हैं महिला आवास योजना के तहत आवेदन
यदि आप महिला आवास योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आप आसानी से अपनी ग्राम पंचायत में जाकर योजना में आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवास योजना के अंतर्गत वर्तमान में ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा शुरू नहीं की गई है. यानी कि अभी सिर्फ आवेदक महिलाएं ऑफलाइन माध्यम से ही योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं और योजना का लाभ उठा सकती हैं.