Ladli Behna Yojana List: केंद्र व राज्य सरकारों कीओर से महिलाओं के लिए समय-समय पर नई-नई योजना संचालित की जाती है. इन सभी योजनाओं को शुरू करने के पीछे सरकार का यही लक्ष्य होता है कि महिलाएं भी पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल सके. इसी के चलते मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को आत्मनिभर बनाना है तथा उन्हें आर्थिक सहायता पहुंचाना है. इस योजना के तहत उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है जिसके जरिए उन्हें किसी दूसरे व्यक्ति के ऊपर निर्भर नहीं होना होता है.
हर महीने मिलती है 1250 रुपए की आर्थिक सहायता
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत 5 मार्च 2023 को की गई थी, Ladli Behna Yojana के तहत लाभ्यार्थी महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत हर महीने 1250 रुपये दिए जाते हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को प्रति महीना वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिससे वो अपना भरण पोषण आसानी से कर सके और उन्हें किसी और के ऊपर निर्भर ना होना पड़े. अब तक इस योजना की 15 किस्त जारी हो चुकी है. ऐसे में अब सब अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं. अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं और योजना की 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो हमारी खबर जरूर देखें.
योजना के लिए जरूरी कागजात
- समग्र आईडी (अनिवार्य)
- आधार कार्ड
- फोटो
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
योजना के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक महिला का मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
- महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए ( आवेदन कैलेंडर वर्ष में 1 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं).
- इस योजना का लाभ विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता सभी महिलाओं को प्रदान किया जाएगा.
- महिला के परिवार में कोई भी व्यक्ति करदाता नहीं होना चाहिए.
- परिवार में कोई भी व्यक्ति पेंशन धारक नहीं होना चाहिए.
- परिवार की वार्षिक आय २.५ लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
कब जारी होगी योजना की अगली किस्त
लाडली बहना योजना के तहत अब तक 15 किस्त जारी हो चुकी हैं. अब इस योजना की अगली कि यानी 16वीं किस्त जारी की जानी है. ऐसे में अगर बात करें तो योजना की अगली किस्त इसी महीने में जारी की जा सकती है. यानी कि सितंबर महीने में आपको योजना की अगली किस्त देखने को मिल सकती है. ऐसे में आपको जल्द ही योजना के तहत योजना का पैसा मिलने वाला है. जो भी महिलाएं लाडली बहना योजना के अंतर्गत शामिल है, उनके खाते में डायरेक्ट 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी.
फ्री सिलाई मशीन योजना लिस्ट देखें
किस प्रकार चेक करें लाड़ली बहना योजना लिस्ट
- लाडली बहना योजना की 16वीं इन्सटॉलमेंट जो चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
- यहाँ आने के बाद दिखाई दे रहे होम पेज पर स्टेटस चेक करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेटस चेक करने के लिए आपको पूछी गई जानकारी भरनी होगी और सबमिट करना होगा.
- इस प्रकार से लाडली बहना योजना की 16वीं किस्त का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा.
- लाडली बहना योजना के अंतर्गत जो पैसे हैं, महिला के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होंगे इसलिए महिलाएं अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकती है.