Ladli Behna Yojana Kya Hai: केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की तरफ से हमारे देश में महिलाओं व बेटियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है. इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे सरकार का यही लक्ष्य है कि महिलाओं की स्थिति को सुदृढ़ कर सकें. इन योजनाओं के माध्यम से सरकार चाहती है कि महिलाएं सशक्त बन सके तथा हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ बराबरी की भागीदारी कर सकें. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है. इस योजना का लक्ष्य भी महिलाओं के जीवन स्तर में उत्थान करना है.
मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू की लाडली बहना योजना
हम जिस योजना की बात कर रहे हैं उसका नाम लाडली बहना योजना है. यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है. इस योजना के तहत महिलाओं को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं. इस स्कीम के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है. लाडली बहना योजना के तहत, 60 साल से कम उम्र की महिलाओं को यदि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1,250 रुपये से कम रकम मिल रही है, तो उन्हें 1,250 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. आइये इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं.
हर महीने खातों में ट्रांसफर की जाती है योजना की किस्त
लाडली बहना योजना के विभिन्न लक्ष्य है जैसे महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना, महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाना, परिवार के फ़ैसलों में महिलाओं की भूमिका मज़बूत करना इत्यादि. इस योजना को उसे वक्त के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से साल 2023 में शुरू किया गया था. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक निश्चित राशि प्रदान की जाती है. यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिये सीधे उनके खातों में स्थानांतरित की जाती है. इस योजना के तहत अब तक 14 किस्तें जारी हो चुकी है.
लाड़ली बहना आवास योजना फॉर्म
हर महीने की 10 तारीख को जारी होता है योजना का पैसा
5 जुलाई को लाडली बहन योजना की 14वीं किस्त जारी की गई थी. योजना के तहत मिलने वाले आर्थिक सहायता की राशि हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती है. मैं हर महीने की 10 तारीख को किस्त का पैसा महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किया जाता है. इसी योजना को विशेष तौर पर महिलाओं के लिए शुरू किया गया है ताकि वह अपनी ज़रूरतें पूरी कर पाए और उन्हें किसी और पर निर्भर न होना पड़े. आंकड़ों की माने तो लाडली बहना योजना से लगभग 4 लाख 77 हजार महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं.
कौन ले सकता है योजना का लाभ
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाडली बहना योजना के लिए वो महिलाएं पात्र हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है.
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए.
- योजना का लाभ लेने के लिए महिला के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए तथा टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए.
- योजना में आवेदन करने के लिए महिला के परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिला की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए.
योजना के तहत कैसे करें आवेदन
- योजना के लिए ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/कैंप स्थल से एप्लीकेशन फॉर्म ले सकते हैं.
- आवेदन फ़ॉर्म की जानकारी लाड़ली बहना पोर्टल या ऐप में दर्ज कराई जाती है.
- आवेदन फ़ॉर्म भरते समय महिला का फ़ोटो भी लिया जाता है.
- आवेदन करने के लिए, पहले महिला को सदस्य समग्र और परिवार समग्र आईडी के लिए समग्र पोर्टल पर आवेदन करना होता है.
- समग्र पोर्टल पर काम करने वाले ग्राम पंचायत/वार्ड के यूज़र, उसी आईडी और पासवर्ड से लाड़ली बहना पोर्टल पर लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं.