Ladla Bhai Yojana: हमारे देश में महिलाओं और बेटियों के लिए तो बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है पर लड़कों के लिए ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है. ऐसे में महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है. इस स्कीम में मेन फोकस बेरोजगार लड़कों पर है. जी हाँ यह योजना लड़कों क़े लिए शुरू की गई है.
महाराष्ट्र में शुरू हुई लाडला भाई योजना
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार की तरफ से एक नई योजना शुरू की गई है जिसमें लड़कों क़े उत्थान की तरफ ध्यान केंद्रित किया जाएगा. हम जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं इस योजना का नाम लाडला भाई योजना है. जिस तरह मध्य प्रदेश में लाडली बहना नाम से लड़कियों के उत्थान के लिए एक योजना चल रही है. उसी तर्ज पर Ladla Bhai Yojana Maharashtra शुरू की गयी है. राज्य में युवाओं की बढती बेरोजगारी को देखते हुए और उनको रोजगार के अवसर देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है.
देश के बेरोजगार युवाओं के लिए उठाया गया कदम
इस योजना के माध्यम से 12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को ₹6000 की राशि प्रति माह दी जाएगी. वहीं डिप्लोमा वाले युवाओं को ₹8000 की राशि हर महीने दी जाएगी और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाले युवाओं को हर महीने ₹10000 तक प्रत्येक माह प्रदान किये जायेंगे. इस योजना को बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू किया गया है.यानि योजना का मुख्य केंद्र बेरोजगार युवक है.
योजना का लाभ लेने क़े लिए करनी होगी अपरेंटिस
लाडला भाई योजना के अंतर्गत इस राशि को हासिल करने के लिए युवाओं को अप्रेंटिसशिप करनी होंगी. इसके बाद में उन्हें उनकी योग्यता और उनके एक्सपीरियंस के आधार पर नौकरी दी जाएगी और फिर योजना में मिलने वाली राशि प्रदान की जाएगी. इस योजना के जरिये बढ़ती बेरोजगारी में थोड़ी कमी देखने कों मिल सकती है. इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के युवाओं को प्रदान किया जाएगा. योजना के तहत रोजगार मिलने के बाद युवाओं की आर्थिक स्थिति सुधरेगी. सभी युवाओं को योजना का लाभ सीधे तौर मिलेगा. योजना क़े तहत मिलने वाली आर्थिक राशि सीधे लाभार्थियों क़े बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी.
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना फॉर्म
लाडला भाई योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मार्कशीट- 12वी, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
- इनकम सर्टिफिकेट
- ईमेल अकाउंट
योजना क़े लिए आवश्यक पात्रता
- आवेदक महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए.
- आवेदन 12वीं पास/वर्तमान में डिप्लोमा कर रहा हो/ग्रेजुएशन पूरा कर चुका होना चाहिए.
- आवेदक पहले से कहीं नौकरी नहीं करता हो.
किस प्रकार करें लाडला भाई योजना में आवेदन
अगर आप भी लाडला भाई योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अभी कोई भी युवा लाडला भाई योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी इस योजना को लेकर सिर्फ घोषणा हुई है. अभी इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. जैसे ही आवेदन से संबंधित जानकारी युवाओं के लिए जारी की जाएगी उसके बाद आप सभी आसानी से योजना के लिए आवेदन कर सकते है.