Ladla Bhai Yojana: हमारे देश में महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए तो बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है पर लड़कों के लिए ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है. वर्तमान में लड़कियों की स्थिति पहले के मुकाबले काफी सुधर चुकी है. ऐसे में सरकार ने दोनों पक्षों की तरह ध्यान देने के बारे में सोचा है. इसी के चलते महाराष्ट्र राज्य की सरकार द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है. इस योजना का मुख्य लक्ष्य देश के लड़कों पर है.
जी हां आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार की तरफ से एक नई योजना शुरू की गई है जिसमें लड़कों को लाभ दिया जाएगा. हम जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं इस योजना का नाम लाडला भाई योजना है.
देश के बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई लाडला भाई योजना
जिस प्रकार बेटियों के लिए लाडली बहन योजना चलाई जा रही है उसी प्रकार बेटों के लिए लाडला भाई योजना लाई गई है. इस योजना के माध्यम से 12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को ₹6000 की राशि हर महीने दी जाएगी. वहीं डिप्लोमा वाले युवाओं को ₹8000 की राशि प्रतिमाह दी जाएगी और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाले युवाओं को हर महीने ₹10000 तक की राशि प्रत्येक प्रदान की जाएगी. इस योजना को बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू किया गया है.
योजना के माध्यम से युवाओं की आर्थिक स्थिति में हो पाएगा सुधार
लाडला भाई योजना के तहत इस राशि को प्राप्त करने के लिए युवाओं को अप्रेंटिसशिप करनी होंगी इसके बाद में उन्हें उनकी योग्यता और उनके अनुभव के आधार पर नौकरी दी जाएगी और फिर योजना में मिलने वाली राशी दी जाएगी. इस योजना के माध्यम से बढ़ती बेरोजगारी में थोड़ी कमी आएगी. इस योजना का नाम ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के युवाओं को दिया जाएगा. योजना के तहत रोजगार मिलने के बाद युवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो पाएगा. सभी युवाओं को योजना का लाभ सीधे तौर पर दिया जाएगा तथा योजना की आर्थिक राशि सीधे उनकी बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी.
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता फॉर्म
लाडला भाई योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मार्कशीट- 12वी, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन
- मोबाइल न.
- जाति प्रमाण पत्र
- इनकम का सर्टिफिकेट
किस प्रकार करें लाडला भाई योजना में आवेदन
अगर आप भी लाडला भाई योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अभी कोई भी युवा लाडला भाई योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है क्योंकि अभी इस योजना को लेकर सिर्फ घोषणा की गई है. फिलहाल इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. जैसे ही आवेदन से संबंधित जानकारी युवाओं के लिए जारी की जाएगी उसके बाद में आसानी से योजना के लिए आवेदन किया जा सकेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द इस योजना को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होंगी. ऐसे में आवेदन के लिए जो भी प्रक्रिया रखी जाएगी उसके अनुसार आप भी अपना आवेदन कर पाएंगे.
Ye Yojna free of Cost yani ki bina kisi Charge ke liye hai na , kuch bhi pay nahi karna hoga
OFFICER. S/0 MOHAN SINGH.
VILLAGE – BHANDOLI TEH-HASSANPUR PALWAL .
PHONE NUMBER 7082979506
SIR M BHI BEROJGAR
12pass ni hai bo ldke sb se birojgar hai isme educational system hta dena chahiye
Sir please give me monthly some payment .
8082217533
Mera pass ghar nhi hain mujhe chahiya
Bhot achi baat hai government ko ise bhi faida hoga saari voting unhe milegi or yuwao ko bhi jada transition nhi hogi or sub kuhs hoge